खनन विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी ने किया

 खनन विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी ने किया

जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा


टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी समस्तीपुर

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई,2021 ) । समस्तीपुर जिला के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में खनन विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई। उक्त बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी रोसरा/शाहपुर पटोरी,सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी सह जिला खनन पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:


1. नदी के किनारे अवैध खनन को रोकने एवं अवैध खनन करने वालों पर तुरंत खनन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए।
2. ईट भट्ठा व चिमनी के तरफ से जितने भी गड्ढे किए जाते हैं उनमें बरसात के दिनों में पानी भर जाता है जिसमें छोटे बच्चे, बूढ़े, वयस्कों की भी डूबने की घटना की जानकारी प्राप्त होती है। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी गड्ढों में लाल झंडा लगवाना सुनिश्चित करवाएंगे।
3. जिले में वर्तमान में कुल 209 ईट भट्टे रजिस्टर्ड है। इसके अलावे जितने भी अनरजिस्टर्ड ईट भट्टे कार्यरत है, उसकी जांच अनुमंडल पदाधिकारी, अपने स्तर से अंचलाधिकारी के माध्यम से सर्वे करवा कर करेंगे और उसे बंद करवाते हुए कार्रवाई करेंगे।
4. अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, संयुक्त रूप से टीम गठित कर सड़कों पर बालू रखकर खरीद बिक्री करने वालों की जांच करेंगे। यह घटना अपराध की श्रेणी में आता है, पकड़े गए माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उपरोक्त जानकारी जनसंपर्क कार्यालय समाहरणालय समस्तीपुर के द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित