भीड़ देख भागा उपद्रवियों का भीड़ दूसरा "आधारपुर कांड" होते-होते रह गया ताजपुर प्रखंड...

 भीड़ देख भागा उपद्रवियों का भीड़ दूसरा "आधारपुर कांड" होते-होते रह गया ताजपुर प्रखंड...

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


        घायल दुकानदार ने लगाया मारपीट का आरोप

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 जुलाई 2021)। घटना 15 जुलाई की है । घटना उसी समस्तीपुर के आधारपुर गांव जहां 21 जून को श्रवण राय की हत्या के बाद समस्तीपुर के आधारपुर गांव में सनोबर खातून और मो० अनवर की लींचिंग करके हत्या कर दी गई थी,से 02 किलोमीटर दूर ताजपुर बाज़ार के कोल्ड स्टोरेज चौक की है । बकौल प्राथमिकी यहाँ हरिशंकरपुर बधौनी पंचायत के सिरसिया निवासी मो० इलियास ने 14 जुलाई को "अल-तलहा फैशन" के नाम से रेडिमेड कपड़े की दुकान खोला था. यह दुकान दुर्गा मंदिर से सटा दक्षिण है ।


15 जुलाई को करीब 1-40 बजे बजरंग दल, एबीवीपी जैसे संगठन के 20-25 लोग सोची-समझी साजिश के तहत दुकान पर पहुंचे और कपड़े दिखाने को कहा । मो० एहसान ने कपड़ा दिखलाना शुरू किया । फिर ग्राहक बने व्यक्ति ने कहा.."तुमको यहां पर दुकान कैसे मिल गई, दुर्गा मंदिर में सटा मियां का दुकान वो भी अल-तलहा नाम कैसे रख लिया? आधारपुर हत्याकांड भूल गया क्या रे..?"
इसके बाद जबतक कुछ समझ पाते लोगों ने दुकान में तोड़फोड़ करने समेत मो० एहसान और उसके चाचे मो० इलियास को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया । दोनों चाचा- भतीजे की सिर भी फट गई । वे गंभीर रूप से घायल होकर छोड़ दो, बचाओ चिल्लाते रहे । हल्ला सुनकर स्थानीय दुकानदार एवं राहगीर की भीड़ लग गई । भीड़ देखकर उक्त लोगों ने मुंह पर भगवा गमछा लपेट घायल दुकानदारों को छोड़ भागने लगे । जाते-जाते कहते गए कि आधारपुर कांड याद रखना ।
फिर जय श्री राम के नारे लगाते हुए बाइक पर बजरंग दल, एबीवीपी जिंदाबाद के नारे लगाते भाग निकले. लोगों ने घायल को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया । पुलिस ने दोनों का ब्यान लेकर ताजपुर थाने में इस मामले में पीड़ित की ओर से कांड सं०-272/21  दर्ज की है । मगर आज तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है ।
  पीड़ित के मुताबिक सारे गुंडे बजरंगी गुंडे मानपुरा पंचायत के अबाबक्करपुर गांव से थे । एफआईआर के मुख्य आरोपी संजय सिंह के पुत्र विशाल सिंह(23) जो एबीवीपी का नेता है, वो स्थानीय ताजपुर कालेज, राजधानी चौक मारपीट कांड समेत अन्य कई कांड में शामिल रहा है ।
पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जिस तरह से आधारपुर मौब लिंचिंग मामले में समस्तीपुर पुलिस कछुआ चाल चल रही है, न्याय मिलने की उससे उम्मीद कम ही की जा सकती हैं । उन्होंने सीसीटीवी  फुटेज के आधार पर तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है । सुरेन्द्र ने बताया कि सोची- समझी साजिश के तहत कुछ खास संगठन यूपी चुनाव से पहले समस्तीपुर को हिंदुत्व की एक प्रयोगशाला बनाने की फ़िराक़ में हैं ।
  उन्होंने कहा कि ताजपुर बाजार 50 सालों से भाईचारगी की मिसाल रहा है ।यहाँ दोनों समुदाय हमेशा साथ रहे हैं. ताजपुर की धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक जनता एकता के इस धागे को किसी गुण्डावादी संगठनों के द्वारा तोड़ने के प्रयास को विफल कर देगी ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित