लक्ष्मी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय शुम्भा के पुर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक स्व० अजय कुमार निराला के निधन बाद प्रधानाध्यापक बनने के लिए मची होड़

 लक्ष्मी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय शुम्भा के पुर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक स्व० अजय कुमार निराला के निधन बाद प्रधानाध्यापक बनने के लिए मची होड़


शिक्षा विभाग की विभागीय मिलीभगत से निलंबन वापसी और ज्वाइनिंग का खेल जारी

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जुलाई, 2021)। लक्ष्मी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय शुम्भा के पुर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक दिवंगत अजय कुमार निराला के निधन बाद प्रधानाध्यापक बनने के लिए मची होड़ । कभी भ्रष्टाचार में संलिप्त निलंबित प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र शर्मा के निलंबन बाद शंकर मोची तो कभी विभागीय मिली-भगत से निलंबन वापस होने के बाद शलैन्द्र शर्मा तो पुनः एक ही दिन में फिर शंकर मोची, बावजूद शिक्षा विभाग का नाटकीय खेल जारी ।

ध्यातव्य हो लक्ष्मी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक दिवंगत अजय कुमार निराला के निधन के बाद विगत 04 महीनों से विद्यालय का प्रभार लेने के लिए शिक्षा विभाग का नाटकीय खेल शुरू किया है कभी श्री शिवनारायण मध्य विद्यालय, शुम्भा का भ्रष्टाचार में संलिप्त निलंबित प्रधानाध्यापक शैलेंद्र शर्मा के बाद शंकर मोची तो कभी एक ही दिन में शिक्षा विभाग द्वारा 02 लेटर जारी कर शैलेंद्र शर्मा का निलंबन वापस विभागीय मिली-भगत से होने के बाद लक्ष्मी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय का प्रभार देकर पुनः निरस्त कर फिर से श्री शिवनारायण मध्य विद्यालय,शुम्भा के शिक्षक शंकर मोची को प्रभार खगड़िया शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

जबकि शंकर मोची प्रभार लेने को तैयार नहीं है, फिर भी शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शंकर मोची के गले में जबरन घड़ीघंट बांधा जा रहा है, आखिर इसके पीछे का राज क्या है , ये शिक्षा पदाधिकारी ही जानें....??? फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार और वर्तमान शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जारी लेटर को देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक ही दिन में 02 प्रधानाध्यापक लक्ष्मी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय, शुम्भा का शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बना दिया जाता है,

और जब एसडीएफ लाईव इंडिया के पत्रकार द्वारा इस पर जबाव मांगा गया तो जबाव नहीं देकर एक लेटर निरस्त कर फिर दुसरे शिक्षक(श्री शिवनारायण मध्य विद्यालय,शुम्भा)शंकर मोची को प्रधानाध्यापक बना दिया जाता है। इससे यही सवाल उठता है या तो शैलेन्द्र शर्मा और शंकर मोची में मिली-भगत है या तो खगड़िया शिक्षा पदाधिकारी का दोनों से मिली-भगत तब भ्रष्टाचार में संलिप्त और विभागीय कार्रवाई में दोषी पाए जाने के बाद भी निलंबित प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र शर्मा को पुनः श्री शिवनारायण मध्य विद्यालय, शुम्भा का पुनः प्रधानाध्यापक पुर्व शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जाते-जाते बना दिया गया।

बिडम्बना तो देखिए जो पुर्व शिक्षा पदाधिकारी निलबंत करता है, वही फिर कुछ महीनों बाद निलंबन वापस का लैटर जाते-जाते करता है। बता दें कि इसमें साफ तौर पर रिश्वतखोरी की बु नजर आ रही है,फिर भी शिक्षा विभाग अपने सफाई पर सफाई देने से बाज नहीं आ रहे हैं और मध्य विद्यालय के शिक्षक शंकर मोची को हाई स्कूल का प्रधानाध्यापक बना दिया गया। अब दोनों मिलकर फिर से सरकारी सम्पत्ति का लुटना शुरू कर देगा कारण शिक्षा विभाग को भी तो इस लुट का हिस्सा मिलता है तभी शिक्षा विभाग कान में तेल देकर सोया है। बुद्धिजीवियों का कहना है कि जिस प्रकार से खगड़िया जिला शिक्षा पदाधिकारी साहब का विचित्र आदेश पत्र जारी कर श्री शिवनारायण मध्य विद्यालय के शिक्षक श्री शंकर मोची को लक्ष्मी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का प्रभार सारा नियम कायदा ताक पर रखकर दे दिया गया है।

वास्तव में यह शिक्षा विभाग का अजब कारनामा है, विद्वानों का मामना है कि किस नियम के आलोक में मध्य विद्यालय के शिक्षक(न की प्रधानाध्यापक)को उच्च विद्यालय का प्रभार दिया गया आज तक न ही ऐसा देखा गया है और न ही सुना गया मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय के प्रभार में और मध्य विद्यालय के ही दूसरे शिक्षक उच्च विद्यालय का प्रभार में।ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय से जबाव मांगा है नहीं तो सूचना के अधिकार के तहत जबाब मांगा  जाएगा..।।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित