कायस्थ अपनी शक्ति एवं क्षमता को पहचानें और इसका सदुपयोग अपने समाज, धर्म और राष्ट्र के उत्थान में लगायें : अजीत सिन्हा

 कायस्थ अपनी शक्ति एवं क्षमता को पहचानें और इसका सदुपयोग अपने समाज, धर्म और राष्ट्र के उत्थान में लगायें : अजीत सिन्हा

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर श्री चित्रगुप्त काॅन्शेसनेस के संस्थापक एवं कायस्था फाउंडेशन के राष्ट्रीय सलाहकार एवं झारखण्ड प्रभारी अजीत सिन्हा फाईल फोटो

समाचार डेस्क /राँची,झारखण्ड ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जुलाई, 2021 ) । इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर श्री चित्रगुप्त काॅन्शेसनेस के संस्थापक एवं कायस्था फाउंडेशन के राष्ट्रीय सलाहकार एवं झारखण्ड प्रभारी अजीत सिन्हा ने दुनिया के कायस्थों को एकजुट होने का आह्वान करते हुये कहा कि कायस्थ समाज अपनी शक्ति को पहचानें और इसके लिए वे कायस्थ दिग्गजों के इतिहास को भी जानने की कोशिश करें ताकि उन्हें अपने खोये हुये बल की क्षमता का पता चले जिससे वे पूरे समाज में ही नहीं अपितु वैश्विक स्तर पर अपनी लोहा मनवा सकें क्योंकि आपने हज़ारों वर्षों तक इस वसुधा पर शासन कर अपनी आभा को बिखेरी है और पृथ्वी पर मानवीय सभ्यता को अपने अध्यात्म, ज्ञान एवं कार्यों द्वारा विकास की ओर अग्रसर किया है।
  आपने दुनिया को लिपि और वाणी दी है जिसके बदौलत ही आज दुनिया का सारा कार्य हो रहा है लेकिन दुःख की बात है कि आपकी स्वयं की कैथी लिपि आज अंतिम साँसे ले रही है और इस पर सभी कायस्थों को मनन कर कार्य करने की जरूरत है और देश में गाँव स्तर पर गुरुकुल पठन - पाठन को पुनः स्थापित करने की जरूरत है जिससे हर मायने में कायस्थ समाज सहित हिन्दुत्व समाज एक बार फिर से शक्तिशाली बन सके।
मति-मति भिन्ना की नीति को त्याग कर आज कायस्थों को एकजुट होने की आवश्यकता है ताकि आप अपने सर्व समाज को अपनी ताकत का एहसास करा सकें। क्योंकि बिखरा हुआ समाज या राष्ट्र कभी भी बदलाव नहीं ला सकते और अपने सामाजिक एकीकरण के भागी नहीं बन सकते हैं। कहा गया है कि हिस्ट्री मेक्स मैन परफेक्ट इसलिये अपनी शक्ति को जाननी है आपने समाज के इतिहास को अवश्य जानने की कोशिश करें जिससे ये आपको पता चलेगा कि राष्ट्र एवं विश्व उत्थान में अपने लोगों का बहुत ही बड़ा योगदान है लेकिन दुःख एवं आश्चर्य की बात है कि आज अपनी समाज टुकड़ों में बाँटकर अपनी शक्ति को क्षीण कर दिये हैं और इसके लिए केवल एक ही राह है कि सत्य का अनुसरण कर अपने समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य करें और स्वयं सक्षम होने पर पूरे हिन्दुत्व समाज को अपनी छाया प्रदान करें ताकि अपने धर्म के लोग भी शक्तिशाली बन सकें।
इसके लिए मेरी सभी कायस्थ संघटनों, संघों के साथ - साथ कायस्थ द्वारा नेतृत्व सभी पार्टियों के शीर्ष बंधु एवं उनकी कमेटियों के लोग एक मंच पर आयें एवं सामाजिक सशक्तिकरण के साथ - साथ राष्ट्र सशक्तीकरण में भी अपना महत्तवपूर्ण योगदान दें।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित