श्री शनिदेव महाराज विकास समिति के द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शनि मंदिर के प्रांगण में एक विशाल भंडारा का किया गया आयोजन
श्री शनिदेव महाराज विकास समिति के द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शनि मंदिर के प्रांगण में एक विशाल भंडारा का किया गया आयोजन
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट
शनिदेव मंदिर में आयोजित भंडारा में उपस्थित श्रद्धालु
गढ़पुरा/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 जुलाई,2021)। श्री शनिदेव महाराज विकास समिति गढ़पुरा मुर्राहा के द्वारा पिछले 12 शनिवार से भंडारा का आयोजन किया जाता है । इस कड़ी में आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शनि मंदिर के प्रांगण में एक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। सुबह से आसपास के ग्रामीण एवं श्रद्धालु भक्त यहां पहुंच शनि महाराज की पूजा अर्चना करते रहे ।
युवा सामाजिक सेवा संघ, गढपुरा के अध्यक्ष ऋतुराज कुमार ने शनि देव की महिमा की चर्चा करते हुए बताया कि पूरे ब्रह्मांड में देवताओं में शनि देव ऐसे देवता हैं जो दोषियों एवं पापियों को सजा देने का काम करते हैं शनिवार के दिन जो इनके शरण में पहुंचकर पूजा अर्चना करता है एवं भंडारा का प्रसाद ग्रहण करता है उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और उसके जीवन में खुशियां छा जाती है शनिदेव सभी प्राणियों को उसके किए का फल देते हैं पूजा अर्चना के पश्चात दोपहर बाद भंडारा का प्रसाद वितरण किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजनों ने शनि महाराज का प्रसाद ग्रहण किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष राजीव पासवान ,सचिव सुजीत मुखिया ,कोषाध्यक्ष नरेश यादव के साथ ही राजकुमार ठाकुर ,श्रवण पासवान , ऋतुराज कुमार, प्रदोष यादव ,लाल टून मुखिया, गोपाल पासवान आदि सक्रिय रुप से भूमिका निभाए।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments