केंद्र सरकार को आम जनता की कोई परवाह नहीं है। महंगाई ने लोगो की कमर तोड़ दी : शिवचंद्र राम पूर्व मंत्री बिहार सरकार

 केंद्र सरकार को आम जनता की कोई परवाह नहीं है। महंगाई ने लोगो की कमर तोड़ दी : शिवचंद्र राम पूर्व मंत्री बिहार सरकार


बढ़ती महंगाई के खिलाफ आगामी 18 जुलाई को बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों तथा 19 जुलाई को जिला मुख्यालयों पर साइकिल,सिलेंडर तथा बैलगाड़ी के साथ राजद नेताओं द्वारा किया जाएगा प्रदर्शन 

जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 जुलाई, 2021 ) । राष्ट्रीय जनता दल के दरभंगा प्रमंडल के प्रभारी व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम के समस्तीपुर पहुंचने पर राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने माला, पाग, चादर तथा मोमेंटो प्रदान कर उनका भव्य स्वागत किया । 

इसके उपरांत पूर्व मंत्री ने  स्थानीय सर्किट हाउस में एक "प्रेस वार्ता " को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पेट्रोल , डीजल , गैस सिलेंडर सहित खाद्य पदार्थो की महंगाई के खिलाफ आगामी 18 जुलाई को बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों तथा 19 जुलाई को जिला मुख्यालयों पर साइकिल, सिलेंडर तथा बैलगाड़ी के साथ प्रदर्शन किया जायेगा । 

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए बढ़ती महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल और सरसों तेल के दाम कम किया जाना चाहिए। पेट्रोल-डीजल 100 रुपए पार कर गया है। छह महीने में रसोई गैस की कीमत में 140 रुपए प्रति सिलेंडर की वृद्धि हुई है। कोरोना की वजह से पहले से ही आम व्यक्ति का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। 

ऐसे में तेल के बढ़े दाम दोहरी मार दे रहे हैं । उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को आम जनता की कोई परवाह नहीं है। महंगाई ने लोगो की कमर तोड़ दी है। गरीब लोग दिहाड़ी तक नहीं लगा पा रहे हैं, जिस कारण परिवारों का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है। प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा हैं । अपराध पर काबू पाने में पुलिस विफल साबित हों रही हैं ।  प्रदेश के लाखो विद्युत उपभोक्ताओं के त्रुटिपूर्ण बिलो में सुधार नहीं हो रहा हैं । स्वास्थ्य  केन्द्रों पर दवाओं तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों का घोर अभाव हैं । शिक्षित बेरोजगारों  को रोजगार नहीं मिल रहा है ।जलजमाव से आम-जन परेशान व दुखी है । लेकिन सरकार इस ओर अपेक्षित पहल नहीं कर रही है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नफरत की राजनीति कर रही हैं । बिहार सरकार सृजन घोटाले व शौचालय घोटाले के आरोपियों को बचा रही हैं । नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल हैं और चहुं ओर भय, भ्रष्टाचार व अराजकता का आलम है । मौके पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन,पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज, पी.पी.शर्मा, प्रदेश सचिव व पूर्व प्रमुख जवाहरलाल राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला राजद महासचिव ललन यादव, राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविंद पासवान, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव, जिला राजद महासचिव प्रोफेसर सत्यनारायण राय, रामविनोद पासवान, अजय कुमार राय, जिला सचिव राकेश कुमार यादव , कार्यालय सचिव रोशन यादव , प्रांतीय नेता विश्वनाथ राम, मन्नू पासवान , रंजीत कुमार रम्भू , शिवजी महतो आदि मौजूद थे । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित