ट्रेड यूनियन ने न्यू लेबर एक्ट के खिलाफ निकाला संयुक्त प्रतिरोध मार्च व किया समाहरणालय के सामने प्रदर्शन

 ट्रेड यूनियन ने न्यू लेबर एक्ट के खिलाफ निकाला संयुक्त प्रतिरोध मार्च व किया समाहरणालय के सामने प्रदर्शन


मजदूर विरोधी न्यू लेबर एक्ट काला कानून को मोदी सरकार जल्द रद्द करें : किरण देव यादव

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट

खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई,2021 ) । केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर देशव्यापी प्रतिरोध मार्च सदर हॉस्पीटल चौक से निकालकर समाहरणालय के सामने प्रदर्शन ट्रेड यूनियन के द्वारा किया गया।
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन - ऐफ्टू न्यू के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा मजदूरों के विरुद्ध न्यू लेबर एक्ट काला कानून लाने, आयुध कारखाने को निजीकरण करने , मजदूरों को हड़ताल व विरोध करने का जनतांत्रिक अधिकार समाप्त करने,  मजदूरों पर कार्रवाई व जुर्माना करने, नौकरी से निष्कासित करने, मजदूर संगठन नहीं बनाने, सार्वजनिक क्षेत्र को निजीकरण करने, व्याप्त महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, काला कानून तीन कृषि बिल, पेट्रोल डीजल गैस सरसों तेल का मूल्यवृद्धि एवं आरटीआई कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी का संस्थागत हत्या करने , मीडिया के अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करने एवं संवैधानिक अधिकार को हनन करने, असहमति के अधिकार को छीनने , यूएपीए काला कानून रद्द करने, पेगासस जासूसी बंद करने, निजता के अधिकार को उल्लंघन करने के खिलाफ किया गया । श्री यादव ने कहा कि जेल में बंद  सामाजिक राजनीतिक आरटीआई कार्यकर्ता को सरकार जल्द रिहा करे। कहा कि न्यू लेबर एक्ट काला कानून को मोदी सरकार जल्द रद्द करें , अन्यथा पूरे देश में अराजकता फैल जाएगी। कहा कि मोदी सरकार देश को विदेशों के तरह गृह युद्ध की ओर धकेल रही है। जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगी।
ऐफ्टू न्यू से संबंधित असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार एआईयूटीयूसी के जितेंद्र कुमार , एटक के चन्द्रजीत यादव, ऐक्टू के नरेश पासवान, टुनटुन शर्मा, राजेंद्र राम, पंकज रजक ने मजदूरों को निबंधित करने, मजदूर कार्ड देने ,अनुदान व लॉकडाउन की राशि भुगतान करने, मजदूरों का समस्या समाधान करने न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने,  मजदूरों पर लगाई जा रही विभिन्न प्रकार का शर्त हटाने की मांग सरकार व प्रशासन से किया।
प्रतिवाद सभा में शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जयंती पर अमर रहे, शहीदों तेरे अपनाने को मंजिल तक पहुंचायेंगें, दैनिक नारे को बुलंद कर श्रद्धांजलि दी गई!
सात सूत्री मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल का नाम जिलाधिकारी को सौंपा!
मजदूर नेता अरूण दास ने समर्थन करते हुए कहा कि जबतक भूखा इंसान रहेगा, धरती पर तूफान रहेगा! उन्होने मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित