सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर गरीब मजदूर की बेटी का विवाह कराया संपन्न

 सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर गरीब मजदूर की बेटी का विवाह कराया संपन्न 

जनक्रांति कार्यालय से राहुल कुमार 

 सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिलकर गरीब युवती का कराया विवाह 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जुलाई, 2021 )। सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर गरीब मजदूर की बेटी का विवाह कराया संपन्न । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है की सामाजिक संस्था वत्स सेवा समिति-बेगूसराय, दीनबंधु सुरुचि सेवा फाउंडेशन-समस्तीपुर, जन सेवा टीम मुसरीघरारी, मानव सेवा इंडिया-समस्तीपुर ने संयुक्त रूप से 15 जुलाई गुरुवार को समस्तीपुर जिला मुसरीघरारी थाना अंतर्गत सिहमा बथुआ बुजुर्ग निवासी विपत राम की सुपुत्री अमृता कुमारी की शादी समस्तीपुर जिले के ही घटहो थाना क्षेत्र के सिमरी बन्धारा निवासी दीपक कुमार के साथ संपन्न कराया गया ।

उपरोक्त विवाह कार्यक्रम के दरम्यान संस्था के सचिव रजनीश वत्स ने बताया की कन्या के पिता दैनिक मजदूरी करके किसी तरह अपना जीवन यापन करते है । पुत्री के विवाह के संबंध में पिता ने जन सेवा टीम के फाउंडर मजहर आलम जी से  संपर्क किया, शादी के लिए वर पक्ष ने भी अपनी इच्छा जतायी ।

इसके बाद संस्था के द्वारा यथा संभव आर्थिक मदद किया गया । विवाह संपन्न कराने में टीम दीनबंधु के फाउंडर सात्विक सक्सेना, उपाध्यक्ष प्रोफेसर शीला मैम,प्रो रीता चौहान मैम,चैटाइली मैम,सोना पटेल जी,शिवम् दुआ भैया,संदीप चौहान भैया, राहुल श्रीवास्तव (संचालक-टीम दीनबंधु रक्तदान समूह🩸), इरशाद सर, श्याम अंकल, आलोक भैया, अमित गुप्ता भैया, अली भाई, अतुल रोहित (लालू) भाई, अविनाश कुमार (विक्की)-संयुक्त सचिव), रौशन भैया, राहुल भैया, रवि आनंद भैया, टीम के कई सक्रिय मेम्बर्स सहित मानव सेवा इंडिया के ऐक्टिव मेंबर आदित्य कुमार वत्स भी उपस्थित थे,  वत्स सेवा समिति के रानी शर्मा , ऋषभ शर्मा , सुंदरम मानस लगातार फोन के माध्यम से अपडेट ले रहे थे । उक्त कार्यक्रम के दरम्यान जन सेवा टीम के सदस्य- राजु समीर, मो. राजा, भोला राजा, सन्नी पोद्दार आदि उपस्थिति थे।
उपरोक्त जानकारी राहुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रेस कार्यालय को वाट्सएप माध्यम से दिया गया । 


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित