बढ़ती महंगाई के खिलाफ ऐपवा कार्यकर्ताओं के साथ खाली गैस सिलिंडर लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

 बढ़ती महंगाई के खिलाफ ऐपवा कार्यकर्ताओं के साथ खाली गैस सिलिंडर लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन


डीजल, पेट्रोल, रसोईगैस, सरसों तेल की मूल्यवृद्धि वापस लें मोदी सरकार- बंदना सिंह

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जुलाई 2021)।  "रोको महंगी, बांधो दाम नहीं तो होगा नींद हराम' , "महंगाई के जिम्मेवार सरकार को गद्दी से उतार दो" , "महंगाई के जिम्मेवार मोदी- शाह की सरकार" , "04 सौ रुपये का रसोई गैस 01 हजार में क्यों मोदी सरकार जबाब दो", "डीजल- पेट्रोल- सरसों तेल की महंगाई पर खामोश क्यों मोदी सरकार जबाब दो" आदि मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां अपने हाथों में लेकर सोमवार को महिला संगठन ऐपवा के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष बंदना सिंह के नेतृत्व में ताजपुर गांधी चौक के पास नेशनल हाईवे पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया ।


   बढ़ते महंगाई से आक्रोशित महिलाएं अपने हाथों में झंडे, बैनर, खाली गैस सिलेंडर, सरसों तेल, डीजल- पेट्रोल का गैलन समेत मोटर साईकिल, पंपसेट के साथ प्रदर्शन कर रहीं थीं। इसे देखने के लिए मौके पर सैकड़ों की भीड़ ईकट्ठा हो गई। कुछ राहगीर भी कार्यक्रम में अपने को शामिल करने से रोक न सके।


  बतौर मुख्य वक्ता मौके पर आहूत सभा को संबोधित करते हुए चर्चित आंदोलनकारी बंदना सिंह ने कहा कि महंगाई घटाने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा की मोदी सरकार ने महंगाई को करीब दोगुना कर लोगों का जीना मुहाल कर दी है। 01 सौ रूपये का सरसों तेल 02 सौ रूपये में, 04 सौ रुपये का रसोई गैस 01 हजार रुपये में, 40-45 रूपये का डीजल 01 सौ रुपये में, 60-65 रूपये का पेट्रोल 01 सौ पार कर दिया गया है । रेलवे टिकट से लेकर प्लेटफार्म टिकट को 03-04 गुना महंगा कर दिया गया है।

छात्रों के पठन सामग्री से लेकर किसानों के खाद, बीज, कृषि यंत्र आदि की कीमत आकाश छू रही है। बगैर बताए बैंक जमा, निकासी समेत कई प्रकार के चार्जेज ग्राहकों के खाते से काट रहे हैं ।मोटर साईकिल से लेकर वाहनों की कीमत, एश्योरेंस महंगा कर दिया गया है । जमीन रजिस्ट्री पहले के वनिस्पत कई गुना महंगा कर दिया गया है। दवा से लेकर स्वास्थ्य सामग्री लोगों के पहुंच से दूर होते जा रही है ।

तन के कपड़े से लेकर बिल्डिंग मेटेरियल, खेल सामग्री, बिजली उपकरण, बर्तन, लोहा सामग्री आदि की कीमत आकश छू रही है । करीब- करीब जीवन के हर क्षेत्र में महंगाई बेतहाशा बढ़ाई गई है । दूसरी ओर देशवासियों से वसूले जा रहे रुपये बतौर सब्सीडी कारपोरेट घराने को दिया जा रहा है । ऐसी स्थिति में मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष के दूसरा रास्ता ही नहीं बचा है । महिला नेत्री ने लोगों से अपील किया कि वे भी महंगाई के खिलाफ जारी संघर्ष में शामिल होकर आगामी चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करें ।

  कार्यक्रम में चंद्रकला देवी, कृष्णा देवी, सविता देवी, रेखा देवी, कांति देवी, पिंकी देवी, रंजू देवी, बसंती देवी, मासूम खातुन, सोनिया देवी, अनीता देवी, रजनी देवी, नीलम देवी आदि उपस्थित रहीं जबकी सभा की अध्यक्षता ऐपवा प्रखण्ड सचिव रंजू कुमारी ने किया. मौके पर माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, राजदेव प्रसाद सिंह, मो० गुलाब आदि उपस्थित थे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित