स्वास्थ्य उप केंद्रों के खस्ता हालात भवनों के मरम्मत कराने को लेकर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जिलाधिकारी को पहल करने का किया आग्रह

 स्वास्थ्य उप केंद्रों के खस्ता हालात भवनों के मरम्मत कराने को लेकर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जिलाधिकारी को पहल करने का किया आग्रह 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

    स्थानीय राजद नगर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुलाई,2021 ) । समस्तीपुर प्रखंड के अंतर्गत जर्जर स्वास्थ्य उप केंद्रों के खस्ता हालात भवनों के मरम्मत कराने को लेकर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज 29 जुलाई 21 को  जिलाधिकारी समस्तीपुर को पत्र लिख कर अपेक्षित पहल का आग्रह किया है l

स्थानीय विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत संचालित अधिकांश स्वास्थ्य उप केंद्रों के भवनों की हालत बेहद जर्जर है l स्वास्थ्य केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी है l जिससे मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने मोरदीवा, शंभूपट्टी, चकनूर , हरपुर एलौथ एवं दूधपुरा में संचालित स्वास्थ्य उप केंद्रों का यथाशीघ्र जीर्णोद्धार कराने की मांग की है l विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि पूर्व में भी भवनों के जर्जर हालात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी l किन्तु , अधिकांश स्वास्थ्य उपकेंद्र अभी भी अपनी जगह पर आंसू बहाने को विवश  हैं।

यदि जर्जर भवनों के जीर्णोद्धार का कार्य जल्द से जल्द नहीं किया गया तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है l जिससे बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हो सकता है ।

अतः यथाशीघ्र इस ओर आवश्यक व अपेक्षित पहल करने की जरुरत है l उपरोक्त आशय की जानकारी स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है l

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित