किसानों के जनहित याचिका पर जल्द हो सुनवाई - अधिवक्ता डॉ कमलकिशोर यादव

 

किसानों के जनहित याचिका पर जल्द हो सुनवाई - अधिवक्ता डॉ कमलकिशोर यादव

मेगा फूड पार्क के अनुदान की राशि पन्द्रह सौ करोड़ रुपये व किसानों के जमीन पर गिद्ध दृष्टि नहीं चलेगी - किरण देव यादव


पशुपति कुमार पारस को खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दिया गया

किसान नेताओं ने आगाह करते हुए न्याय की लगायी गुहार


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट

मानसी/खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जुलाई, 2021 )। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले मानसी में प्रदेश अध्यक्ष डॉ० कमल किशोर यादव की अध्यक्षता में तथा खगड़िया में देश बचाओ अभियान के बैनर तले जिला अध्यक्ष किरण देव यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई । बैठक में सर्वप्रथम पशुपति कुमार पारस को खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं साधुवाद दिया।
वहीं किसान मजदूर नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पारस जी से मानसी खुटिया एकनियां के किसानों को मेगा फूड पार्क संबंधित मामले में न्याय का गुहार लगाई है । किसान नेता कमलकिशोर यादव ने कहा कि पूर्व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने एकनिया में अर्ध निर्मित मेगा फूड पार्क का निर्माण नहीं होने के स्थिति में उद्घाटन करने से साफ इंकार कर दिया, कही थी कि सिर्फ कागज पर मेगा फूड पार्क का निर्माण नहीं चलेगी, दोषी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी , तथा निर्गत निकासी की गई राशि को रिकवरी किया जाएगा ।

मंत्री पारस जी से आगे की कार्रवाई करने का अपील किया।  कहा कि मेगा फूड पार्क का परियोजना राशि दो हजार करोड़ रुपये तथा इसका 75% अनुदान की राशि ₹1500 करोड़ एवं एक सौ एकड़ किसानों की जमीन की हड़पने की और लूटने की साजिश नहीं चलेगी। उक्त आलोक में केंद्रीय मंत्री पारस जी से किसान,  मजदूरों , वेरोजगार युवाओं को न्याय देने हेतु उम्मीद जताई है, चुंकि उक्त संबंधी मामला पूर्व पंचायत समिति सदस्य गायत्री देवी द्वारा दर्ज जनहित याचिका हाई कोर्ट में लंबित है,जिसमें बिहार सरकार जानबूझकर मामले को लंबित रखकर किसानों के बहुफसला जमीन को हड़पने की प्रयास षड्यंत्र के तहत कर रही है और इसी षड्यंत्र के तहत खगड़िया अलौली गृह निवासी पशुपति कुमार पारस जी को खाद्य प्रसंस्करण मंत्री बनाया गया है, ताकि स्थानीय होने के नाते किसानों का विश्वास जीत सके , व किसानों पर दबाब बनाया जा सके ।
देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि मेगा फूड पार्क के नाम पर सिर्फ गोदाम , शीत गृह, कार्यालय, गेट निर्माण कर देना , मेगा फूड पार्क नहीं हो जाता और ना ही किसी प्रकार का बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा । आम जन युवाओं को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है ! कहा कि जहां एक ओर रोजगारों का भंडार रेलवे,बिजली व बैंक विभाग को निजीकरण कर दिया गया, रोजगार की रास्ते को ठप्प कर दिया गया, वहीं बेरोजगारों को रोजगार मेगा फूड पार्क में देने की बात बेमानी साबित हुई है । मेगा फूड पार्क के नाम पर उद्घाटन कर करोड़ों लंबित राशि निकासी करने का तथा अनुदान की राशि निकासी करने का साजिश भर मात्र है । किसान मजदूर नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पशुपति कुमार पारस को आगाह करते हुए न्याय की उम्मीद जताई है । कहा कि परियोजना की राशि, अनुदान की राशि, उक्त करोड़ों की राशि एवं किसानों का100 एकड़ जमीन पर डाली जा रही गिद्ध दृष्टि का पुरजोर विरोध किया जाएगा, तथा किसान का आंदोलन तीव्र होगा ।
बैठक में किसान नेता शंकर यादव, गुड्डू यादव , गायत्री देवी, हर्षवर्धन , राजवर्द्धन, देश बचाओ अभियान के उमेश ठाकुर, संजय सिंह , धर्मेंद्र कुमार,  आनंद राज , सुनील कुमार,  मधुबाला आदि ने सच्चे अर्थों में मेगा फूड पार्क में 35 प्रकार के फूड निर्माण करने तथा रोजगार देने की मांग किया ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक/सम्पादक द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित