इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की छात्रा नंदिता रानी ने ख्यातिप्राप्त संगठन ओसैफा के कार्यों का किया गहन अध्ययन

 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की छात्रा नंदिता रानी ने ख्यातिप्राप्त संगठन ओसैफा के कार्यों का किया गहन अध्ययन

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


औसेफा के निदेशक देव कुमार से विस्तृत चर्चा कर संस्था द्वारा चलाए जा रहे परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली।

वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई,2021 )। समस्तीपुर जिला के हांसा पंचायत के नागरबस्ती में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के एमएसडब्ल्यू की अध्ययनरत छात्रा नंदिता रानी ने अपने प्रायोगिक कार्य के दौरान वारिसनगर प्रखंड के ख्याति प्राप्त संगठन अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के कार्यों का गहन अध्ययन किया।

उन्होंने औसेफा के निदेशक देव कुमार से विस्तृत चर्चा कर संस्था द्वारा चलाए जा रहे परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। संस्था के कार्यों को देखने, समझने एवं सीखने के पश्चात उनके एवं संस्था के सामाजिक अनुभवों का अवलोकन कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

बता दें कि छात्रा नंदिता रानी अपने प्रायोगिक कार्य के दौरान पिछले एक माह से चेतना सामाजिक संस्था के मार्गदर्शन में फील्ड वर्क कर रही है। जो एनजीओ संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव गौतम एवं डॉ. मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में दौरा कर विभिन्न सामाजिक संगठनों का अध्ययन कर रही है। औसेफा के निदेशक श्री कुमार द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए माक्स उपलब्ध कराया तथा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु विस्तृत चर्चा की गयी।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments