केबुल पाईप का खुला बंडल सड़क पर छितराये रहने से दर्जनों राहगीर हो रहे दुर्घटना के शिकार

 केबुल पाईप का खुला बंडल सड़क पर छितराये रहने से दर्जनों राहगीर हो रहे दुर्घटना के शिकार


लाखोंं रुपयेे की हो रहे खराब केेेबूूल वायर को जिला प्रशासन जल्द से जल्द हटाये सड़क मार्ग से केबुल पाईप - सुरेंद्र

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जुलाई 2021)। समस्तीपुर शहर के सर्किट हाउस से पश्चिम मोहनपुर रोड के मिश्रा कंप्लेक्स के पास कई वर्षों से पड़ा केबुल पाईप दर्जनों दुर्घटना का कारण बन चुका है । 

नाला उड़ाही के दौरान जेसीबी चालक ने पाईप के बंडल को नाले के सलैब से उतारकर सड़क पर रखकर चलते बने । प्रत्यक्षदर्शी किराना दुकानदार रंजीत गीरी के अनुसार ट्रक में फंसकर पहले क्रोकरी दुकानदार सुनील कुमार सिंह के सामने और अब रंजीत गीरी के दुकानदार के पास समस्तीपुर- मुसरीघरारी व्यस्ततम मार्ग पर फैल कर दुर्घटना का कारण बन रहा है । 


   बगल के दुकानदार बबलू गीरी ने बताया कि दर्जनों बाईक सवार, पैदल यात्री दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. हटाने की आरजू - मिन्नत  भी बेकार साबित हुआ है । 
   भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिला प्रशासन से इसे जल्द हटाने, सड़क पर डाले गये नाला उड़ाही का कचरा हटाने, नाले से हटाये गये सलैब पुनः नाले पर डालने की मांग की है । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित