बाढ़ क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव

 बाढ़ क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

     नाव से पानी का मुआयना करते राजद विधायक तेजपाल 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जुलाई,2021)। हसनपुर विधायक तेजप्रताप शनिवार को बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा किया। विधायक ने क्षेत्र के लोगों से भी आवश्यक जानकारी ली। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार एवं अंचल अधिकारी विमल कुमार कर्ण से बाढ़ प्रभावित पंचायतों में बाढ़ से प्रभावित गांवों के लोगों को बाढ़ से होने समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को विधायक ने नावों की व्यवस्था  करने, विस्थापितों के रहने के लिए ऊंचे स्थान चिह्नित कर खाद्यान्न की समुचित व्यवस्था करने एवं बाढ़ पीड़ितों के लिए सामुदायिक किचेन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। विधायक ने सीओ विमल कुमार कर्ण को बाढ़ प्रभावित पंचायत के सभी वार्डो को नाव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

विधायक ने बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि क्षेत्र के बांधों की स्थिति का भ्रमण कर बाढ़ से प्रभावित जगहों पर रेन कट जगहों को जांच कर लें कहीं क्षतिग्रस्त है तो उसकी भी जांच कर उचित कदम उठाएं। विधायक ने बीडीओ प्रेम कुमार यादव को निर्देश दिया कि बाढ़ से प्रभावित गांवों को विशेष ध्यान देंगे। ऊंचे स्थानों, स्कूल या कोई सरकारी भवन चिन्हित कर उसमें बाढ़ प्रभावित लोगों को रखना सुनिश्चित करेंगे। बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने की बात कही। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी इसमें सहयोग करने की बात कही। मौके पर राजद नेत्री विभा देवी, लक्ष्मी यादव बिथान पुलिस एएसआई कैलाश पासवान, मुखिया भिखारी लाल सिंह, उरूज अहमद समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित