"प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति" के सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहकारिता विभाग के सचिव ने किया संबोधित

 "प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति" के सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहकारिता विभाग के सचिव ने किया संबोधित

जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट



समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुलाई, 2021)। दी समस्तीपुर डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय प्रांगण में "प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति" के सदस्यों को वित प्रदत्त करने के कार्यक्रम का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहकारिता विभाग के सचिव वंदना प्रेयसी ने शुभारंभ किया।

राज्य के सभी सहकारी बैंकों द्वारा प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के सदस्यों को ऋण प्रदान किया जाना है। जिसके तहत आज समस्तीपुर सहकारिता बैंक द्वारा भी कुल 40 किसानों के बीच 12 लाख 50 हजार रुपए मात्र ऋण  बांटा गया। उक्त कार्यक्रम में समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती, निदेशक राम कलेवर प्रसाद सिंह, प्रभा कुमारी, प्रवीण कुमार रोशन, मनोज शर्मा सहित सभी प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के लाभान्वित सदस्यों ने भाग लिया ।

उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक का उद्घाटन करते हुए सचिव महोदया ने बताया कि राज्य में संचालित सभी प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के सदस्यों को सहकारी बैंकों के माध्यम से ऋण दिए जाने का लक्ष्य है , अभी प्रथम चरण में 344 किसानों को ऋण प्रदान किया जा रहा है । आने वाले समय में अधिक से अधिक सब्जी उत्पादन करने वाले सदस्यों को इस समिति से जोड़ा जाएगा। समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के सदस्यों को केसीसी ऋण के साथ साथ संयुक्त देयता समूह के माध्यम से ऋण प्रदान किया जाएगा। आज प्रथम चरण में संयुक्त देता समूह के माध्यम से 30 किसानों को 25 ₹25000 मात्र प्रति सदस्य प्रदान किया गया है ।

जिसका विस्तार आने वाले समय में किया जाएगा साथ ही सभी पक्षों को भी संयुक्त देयता समूह के माध्यम से ऋण प्रदान करने हेतु जोड़ा जाएगा। बैंक के प्रबंध निदेशक द्वारा सभी मौजूद किसानों को संयुक्त विजेता समूह के विशेषताओं में उससे जुड़े अन्य जानकारी प्रदान की गई । अंत में सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक समाप्त किया गया । उपरोक्त जानकारी दी समस्तीपुर डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष विनोद कुमार राय के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रेस को दिया गया ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक संपादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments