आधारपुर ट्रिपल मर्डर कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रतिरोध मार्च
आधारपुर ट्रिपल मर्डर कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रतिरोध मार्च
भीड़ की चंगुल से छुड़ाई गई तीनों बहनों की सुरक्षा की गारंटी करे जिला प्रशासन- बंदना सिंह
सरेआम महिलाओं को नंगा कर बर्बरता से हत्या कर देने की घटना पर नीतीश कुमार खामोश क्यों- धीरेन्द्र झा
06 जुलाई को दरभंगा आईजी के समक्ष प्रदर्शन- खुर्शीद खैर
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
कल्याणपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जुलाई 2021 )। आधारपुर ट्रिपल मर्डर कांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने, सरेआम महिलाओं को नंगा कर बर्बरता से हत्या कर देने की विभत्व घटना पर नीतीश कुमार से खामोशी तोड़ने, भीड़ हिंसा को उकसाने वाले भाजपा, संघ, हिंदुपुत्र आदि संगठन पर कारबाई करने, भीड़ से छुड़ाई गई तीनों बहनों को सुरक्षा देने, थाना प्रभारी, डीएम, एसपी को ट्रांसफर करने आदि की मांग को लेकर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत ऐपवा, इंसाफ मंच एवं भाकपा माले द्वारा बासुदेवपुर पंचायत भवन के पास से प्रतिरोध मार्च निकाला गया ।
इस दौरान महिला- पुरूषों ने मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां हाथों में लेकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे।
बासुदेवपुर चौक पर पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गई ।
सभा की अध्यक्षता ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने किया । संचालन इंसाफ मंच के जिला सचिव खुर्शीद खैर ने किया । सभा को कौसर अख्तर खलील, मो० नौशाद आलम, मो० शाकीब, राहुल कुमार, माले जिला कमिटी सदस्य अमित कुमार, दिनेश कुमार, जीवछ पासवान, रामचंद्र पासवान, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अजय कुमार, महावीर पोद्दार, उपेंद्र राय, शिवजी राय, प्रमिला राय, हरिकांत झा, सुखलाल यादव, सत्यनारायण महतो, जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार आदि ने संबोधित किया ।
मौके पर ऐपवा, इंसाफ मंच एवं माले नेताओं ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रूपये मुवावजा, सरकारी नौकरी, आगलगी में बर्बाद घर को सरकारी स्तर से मरम्मत कराने, खाद्यान्न समेत सभी भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराने की मांग की ।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले मिथिलांचल प्रभारी का धीरेन्द्र झा ने कहा कि आधारपुर कांड राज्य के दुर्लभ एवं विभत्व घटनाओं में एक है जहाँ संघ, भाजपा एवं हिंदुपुत्र संगठनों के साजिश पर भीड़ तंत्र द्वारा महिलाओं को नंगा कर पीट- पीटकर हत्या हत्या कर दिया जाता है । मो० अनवर को पीट- पीटकर मार दिया जाता है । तीन जवान बच्चियों को घर से उठाकर अन्यत्र ले जाकर कमरे में बंद कर पीटाई की जाती है । ऐसे विभत्व घटना के 13 दिन बीत गये लेकिन एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं किया जाना शर्म की बात है। माले नेता ने इस मामले पर मुख्यमंत्री से भी चुप्पी तोड़ने की मांग करते हुए तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
इंसाफ मंच के जिला सचिव खुर्शीद खैर ने 6 जुलाई को दरभंगा में आईजी के समक्ष धरना देने की घोषणा की है । उपरोक्त जानकारी उमेश कुमार, जिला सचिव भाकपा माले कल्याणपुर (समस्तीपुर) के द्वारा दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments