ईद-उज-जोहा बकरीद पर्व हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्व वातावरण में मनाने की जिला प्रशासन ने की अपील जारी किया दिशा निर्देश

 ईद-उज-जोहा बकरीद पर्व हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्व वातावरण में मनाने की जिला प्रशासन ने की अपील जारी किया दिशा निर्देश 

जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट


सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद उज जोहा पर्व मनाने की जिला प्रशासन की अपील 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जुलाई,2021 ) । इस वर्ष ईद-उज-जोहा (बकरीद) पर्व दिनांक 21 जुलाई को मनाया जायगा। ईद-उज-जोहा (बकरीद) की नमाज 06.00 बजे पूर्वा0 से 12.00 बजे मध्या0 के बीच विभिन्न ईदगाह/मस्जिद में होती है तथा इसके बाद कुर्बानी प्रांरम्भ होती है। मुख्यतः कुर्बानी बकरीद के दिन होती है परन्तु कुर्बानी का कार्यक्रम कबरीद के दिन से तीन दिनों तक अर्थात दिनांक 23.07.2021 तक चलने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को नियंत्रण में रखने हतु गृह विभाग (विशेष शाखा), बिहार, पटना के ज्ञापांक 3646 दिनांक 05.07.2021 द्वारा सभी धार्मिक स्थल को आमजनों के लिए दिनांक 06.08.2021 तक बन्द रखा गया है। इस अवधि में सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन सरकारी एवं निजी पर रोक रहेगी तथा सभी प्रकार के सामाजिक/राजनीतिक/सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित है।
गृह विभाग के उक्त आदेश के आलोक में इस स्तर से धारा 144 के तहत आदेश निर्गत किया गया है। सभी संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करायेंगे की इसका किसी भी स्थिति में उल्लंघन न होने पाये।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर गृह विभाग (विशेष शाखा), बिहार सरकार के आदेश ज्ञापांक 3646 दिनांक 05.07.2021 को निर्गत किया गया है, जिसकी कंडिका नं0-11 में स्पष्ट रूप  से कहा गया है कि सभी धार्मिक स्थल आमजनों के लिए दिनांक 06.08.2021 तक बन्द रहेंगे। अतः मस्जिद के आइम्मा, मोतवल्ली/सेक्रेटी/जिला औकाफ कमिटी और खनकाह से अपील की जाती है कि वह सरकार के गाईड लाईन्स का कड़ाई से अनुपालन करें। उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा- 51 से 60 एवं भा0द0वि0 की धारा-188 के प्रावधानों के अन्तर्गत दण्डात्मक कर्रवाई की जायेगी।


प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी/थाना/ओ0पी0 अध्यक्ष बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड, पटना के अपील का व्यापाक प्रचार-प्रसार करायेंगे तथा शांति समिति की बैठक में भी लोगों को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का अनुरोध करेंगे।
विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु इस अवसर पर जिला/अनुमंडल नियंत्रण कक्ष/थाना रिजर्व, अन्य अति संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी/आसूचना संग्रह पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
इस अवसर पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति दिनांक 20.07.2021 के पूर्वा0 06.00 बजे से दिनांक 24.07.2021 तक लागू रहेगी बशर्ते की स्थिति बिल्कुल सामान्य बनी रहे अन्यथा प्रतिनियुक्ति अगले आदेश तक जारी रहेगी।
थाना, प्रखंड एवं अनुमंडल व जिला स्तर पर आवश्यकतानुसार शांति समिति का गठन कर बैठक आयोजित किया जाय। असामाजिक तत्वों की गतिविधियां नियंत्रण रखने के लिए इस त्योहार के अवसर पर पुलिस एवं दंडाधिकारी को शांति समिति के सदस्यों से परिचय करा दिया जाय ताकि विवादग्रस्त मामले को सुलझाने में काफी मदद मिल सके।
जिला नियंत्रण कक्ष दिनांक 20.07.2021 से लगातार 24.07.2021 तक तीन पालियों में कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06274-222300 है।
रोसड़ा, दलसिंहसराय एवं पटोरी अनुमंडल मुख्यालय में भी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष, दिनांक 20.07.2021 से 23.07.2021 तक कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या-06275-222244, दलसिंहसराय-06278-221303 एवं पटोरी 06278-234424 है। अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने नियंत्रण कक्ष को पर्व के दौरान लगातार क्रियाशील एवं प्रभावी बनायेंगे।
विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका जब भी हो तो निरोधात्मक कार्रवाई करना अत्यावश्यक है। अगर ऐसे मामले में चौकसी न बरती जाय तो इस पर्व के अवसर पर ही अक्सर साम्प्रदायिक दंगे भड़क उठते हैं, इसलिए ऐसे मौके पर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है और निरोधात्मक कार्रवाई करने की आवश्यकता है। अतः असामाजिक तत्त्वों की पहचान कर उनपर कार्रवाई करने की आवश्वकता है। अतः असामाजिक तत्त्वों की पहचान कर उनपर कार्रवाई  की जाय।
इस अवसर पर जिले के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में श्री विनय कुमार राय, अपर समाहर्त्ता, समस्तीपुर, 9473191333 एवं श्री विजय कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, समस्तीपुर 9431822535 रहेगें।
ऐसी आशा की जाती है कि संबंधित पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा दंडाधिकारी समय पर अपना प्रतिनियुक्ति स्थान ग्रहण कर लेंगे। उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे अपना कर्त्तव्य विगत वर्ष की भाँति पूरी निष्ठा तथा धर्म निरपेक्षता की भावना से निर्वहन करेंगे ताकि बकरीद पर्व हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्व वातावरण में सम्पन्न हो सके।
उपरोक्त जानकारी जिला जन-सम्पर्क कार्यालय, समस्तीपुर प्रेस कार्यालय को ईमेल द्वारा दिया गया ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित