राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में गुरु वंदन कार्यक्रम हर्षोल्लास के वातावरण में हुआ सम्पन्न

 राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में गुरु वंदन कार्यक्रम हर्षोल्लास के वातावरण में हुआ सम्पन्न

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


        कार्यक्रम को संबोधित करते प्रवीण प्रसाद सिंह 

सरायरंजन/ समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई,2021)। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में गुरु वंदन कार्यक्रम हर्षोल्लास के वातावरण में सम्पन्न किया गया ।

बताया जाता है कि बथुआ बुजुर्ग +2उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण प्रसाद सिंह ने किया । वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए कहा कि गुरु वंदन की परंपरा सनातन संस्कृति में सदैव होते आ रहा है।

आदि गुरु शंकर, विश्वामित्र, वशिष्ठ, द्रोणाचार्य, चाणक्य का गौरव गान जग प्रसिद्ध है। महासंघ के जिला अध्यक्ष डाॅ० मिथलेश कुमार ने वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में निजीकरण, ई-शिक्षा को बौद्धिक विकास के लिए कुंद करने वाला बताया। उन्होंने आगे बताया कि सरकार भविष्य में ई-शिक्षा को बढ़ाने में जिस तरह निजीकरण को बढ़ावा दे रही है, आने वाले समय में शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगा रखी है यह जीवंत समाज के लिए घातक साबित हो सकता है।

महासंघ बेगुसराय के जिलाध्यक्ष रजनीश ने कहा कि संगठन के कार्यक्रम में मुख्य कार्यक्रम गुरु वंदन कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष भारतवर्ष में मनाया जाता है। अध्यक्षता करते हुए महासंघ के जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सुमन ने कहा कि महासंघ को शिक्षकों का विशाल संगठन बताया जिसमें केजी से पीजी कालेज, विश्व विद्यालय सभी शिक्षकों के दुख-दर्द को समझने वाला संगठन बताया।

शिक्षा हित में शिक्षक, समाज हित में समाज के सन्दर्भ में व्यापक प्रकाश डाले। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में करुण ईश्वर,नब्बो चौधरी, लालो पासवान रंजीत झा, प्रवीण सिंह, अतुल मेनन, समेत आदि शामिल रहे। वहीं कार्यक्रम में अजीत कुमार, विद्यासागर सिंह, संगीत शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार, रंजीत मिश्र, गौरव रजक, आदि दर्जनों शिक्षक -शिक्षिका उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी कमलेंद्र प्रसाद सिंह, अध्यक्षता संतोष कुमार सुमन इसके साथ ही अतिथि  कमलेंद्र प्रसाद सिंह समाज सेवी सह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष, हरे कृष्ण ईश्वर, मिथिलेश जी , रंजीत कुमार , आप नबो चौधरी, विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार आदि मौके पर मौजूद थे । कार्यक्रम धन्यवाद ज्ञापित प्रवीण सिंह ने किया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित