गुप्त सूचना के आधार पर हथियार तस्कर को रोषड़ा पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

 गुप्त सूचना के आधार पर हथियार तस्कर को रोषड़ा पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

                   आर्म्स के साथ गिरफ्तार युवक

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जुलाई,2021)। समस्तीपुर जिले के रोसरा अनुमंडल अंतर्गत रोसरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर  छापामारी करते हुए चार युवकों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सम्बंध में थाना पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में रोसड़ा एसडीपीओ सहरियार अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली की कर्पूरी चौक के पास एक युवक पिस्तौल के साथ खड़ा है।

सूचना मिलते ही एसडीपीओ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद,पुलिस अवर निरीक्षक हारुण रसीद खाँ,सहायक अवर निरीक्षक महेश पासवान,राजीव रंजन एवं सशस्त्र बल के साथ एक पुलिस दल गठित करते हुए कर्पूरी चौक पर से रोसड़ा बड़ी दुर्गा स्थान निवासी विकास उर्फ बदरी, पिता-शंकर महतो को पिस्तौल और एक मोबाइल सेट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा मिली जानकारी के आधार पर मिर्जापुर से बड़ी दुर्गा स्थान निवासी भवेश उर्फ कन्हैया मिश्र , पिता-उदयकांत मिश्र को 315 बोर की दो जिंदा गोली और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।इसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर सोनूपुर के गुड्डू कुमार मिश्र,पिता-स्व.जयराम मिश्र को एक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ इन सब के मित्र और सीमावर्ती गढ़पुरा थाना के मुसेपुर गांव निवासी शिवम कुमार राय उर्फ सोनू पिता-राजीव कुमार राय की गिरफ्तारी की गई।भवेश और विकास के मोबाइल गैलरी में इनके गैंग के अन्य सदस्यों का आर्म्स के साथ फोटो मौजूद है।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित