आपूर्ति एवं लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम से संबंधित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक किया गया आयोजित

 आपूर्ति एवं लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम से संबंधित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक किया गया आयोजित

जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट


समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी समस्तीपुर 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई 2021 ) । समस्तीपुर जिला के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आपूर्ति एवं लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर/रोसरा/शाहपुर पटोरी/ दलसिंहसराय,जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।


बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:
1. जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के नाप तौल यंत्रों की जांच सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अपने स्तर से कर ले एवं जो भी कमी पाई जाती है उस पर सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड स्तरीय जांच के उपरांत जिला स्तरीय टीम जांच में जाएगी, यदि गड़बड़ी पाई जाती है तो सीधे रूप से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों की संलिप्तता मानी जाएगी और उनपर कार्रवाई की जाएगी।
2. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की जांच अपने स्तर से करें कि खाद्यान सही मूल्य पर दिया जाता है अथवा नहीं। जिन जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा मूल्य से अधिक राशि लिया जाता है उन पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
3. जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंडों/ सभी पंचायत सरकार भवनो/सभी सरकारी जगहों पर आम जनता से सरकारी अनाज उठाव के मूल्यों की जानकारी देते हुए रेट चार्ट प्रदर्शित करवाना सुनिश्चित करेंगे।
4. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि समय-समय पर सभी डीलरों की जांच सही मात्रा/वजन, सरकारी मूल्य, ससमय वितरण, शत् प्रतिशत वितरण, आदि बिंदुओं के आलोक में करना सुनिश्चित करेंगे।
5. सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बैठक में दिए गए सभी सुझावों/निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करते रहेंगे। उपरोक्त जानकारी जनसम्पर्क कार्यालय समाहरणालय समस्तीपुर के द्वारा ईमेल माध्यम से प्रेस को दिया गया ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments