नगर निगम क्षेत्र में भयावह जलजमाव और महामारी फैलने की संभावना से परेशान जिलावासियों ने दिया जिलाधिकारी को त्राहिमाम संदेश

 नगर निगम क्षेत्र में भयावह जलजमाव और महामारी फैलने की संभावना से परेशान जिलावासियों ने दिया जिलाधिकारी को त्राहिमाम संदेश


हमारा संकल्प स्वच्छ , स्वस्थ और सुंदर शहर समस्तीपुर l

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जुलाई 2021)। नगर निगम विकास मंच के संयोजक श्याम सुंदर कुमार , सह संयोजक मनोज कुमार गुप्ता तथा अनुपम कुमार ने जिला पदाधिकारी से मिलकर नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव तथा बहाली पर चर्चा करते हुए ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा गया l जिसमें समस्या और निदान की चर्चा की गई है जो निम्न प्रकार है l जिला पदाधिकारी और नगर निगम समस्तीपुर के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई जल निकासी पर नहीं की गई है जिस कारण नगर की स्थिति और भी बद से बदतर हो गई है l और महामारी फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है l नगर निगम विकास मंच, समस्तीपुर के द्वारा शहरवासियों की समस्याओं के निदान को लेकर जिला पदाधिकारी समस्तीपुर को त्राहिमाम संदेश देते हुऐ सविनय निवेदन कहां है कि समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के अधिकांश हिस्से में विगत 02 महीने से लगातार 02 से 03 फीट जलजमाव की समस्या लगातार बनी हुई है और यह जलजमाव की समस्या बरसों-बरसों से चली आ रही है l जलजमाव के कारण विभिन्न मुहल्लों के मोहल्ले वासियों के घर में गंदी नाली का पानी घुस गया है, जिसके कारण घरों में विषैले जीव-जंतु, कीड़े-मकोड़े पाए जा रहे हैं , तथा काफी दिनों से जलजमाव के कारण बदबू तथा जीव-जंतुओं को पानी में डूब कर मरने से बदबू का फैलना और पानी का रंग काला होना, विभिन्न बीमारियों और महामारीयों को आमंत्रण दे रहा है और मुहल्लों में जीना दूभर हो गया है l
01. समस्तीपुर नगर निगम के सभी भाग जलजमाव के कारण झील में तब्दील है और संपूर्ण इलाके में भयावह स्थिति है l
02. नाला की स्थिति पूरे नगर निगम क्षेत्र में बद-से-बदतर है l नाला जाम, नाला स्लैप टूटा हुआ, नाला का अतिक्रमण, जलजमाव के प्रमुख कारण है l जलजमाव के कारण तथा स्लैव टूटे हुए होने के चलते बड़ी दुर्घटना घटित होने की संभावना तथा जानमाल की क्षति हो रही है l साथ ही जलजमाव के कारण बिजली से स्पर्शघात होने के कारण पशुओं तथा नागरिकों को जान माल की क्षति हो रही है l
03. जलजमाव के कारण नगर निगम क्षेत्र में स्थित शैक्षणिक संस्थानों में भी 3 से 4 फीट जलजमाव है और शैक्षणिक संस्थानों के प्रांगण और बिल्डिंग में भी पानी घुस गया है l जैसे आर. एन. ए. आर. कॉलेज, के. इ. इंटर कॉलेज, तिरहुत एकेडमी, बी.आर.बी. कॉलेज इत्यादि जहां छात्र छात्राओं को आने जाने में परेशानी हो रही है तथा रोजाना पानी में गिरते हैं और शैक्षणिक सामग्रियां पानी से भींग कर बर्बाद हो रहा है ।
04. उपचार हेतु तथा अन्य काम से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आमनागरिकगण को भी जलजमाव के कारण विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और समस्तीपुर जिले के शहरी क्षेत्र की छवि बदनाम हो रही है । 05. प्रतिदिन कामकाज करने वाले लोग को कार्यालय आने-जाने तथा अपने काम पर आने जाने में भी लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l साथ ही साथ खाद्य पदार्थ की वस्तुएं भी लोगों को लाने में परेशानी हो रही है इस कारण लोग भुखमरी की कगार की ओर बढ़ रहे हैं ।
06. जलजमाव के कारण विभिन्न बीमारियों के फैलने और महामारी की ओर शहर बढ़ने की ओर अग्रसर है l जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, हैजा, टाइफाइड, पीलिया तथा गंदे पानी में आने जाने से विभिन्न प्रकार के चर्म रोगों फैल रहे हैं l जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि जलजमाव से निजात की अविलंब व्यवस्था की जाए और आम नागरिकों को राहत प्रदान किया जाए l इसके साथ ही आगे बताया है कि नगर निगम विकास मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर निगम क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पाया कि -
01. समस्तीपुर से मुसरीघरारी मुख्य मार्ग पर बने दोनों नाला में एक नाला थोड़ा कार्यरत है, जबकि दूसरा नाला (दाहिने तरफ वाला) बिल्कुल ही बंद है जिसे अभिलंब उड़ाही कर साफ कराने की आवश्यकता है और नाला से निकाले गए मलवा तुरंत उठा कर फेंक दिया जाने का जरूरत है l
02. पंचवटी चौक से आदर्श नगर चौक स्थित आदर्श नगर नाला पूर्ण रूप से अवरुद्ध है जिससे पानी नहीं निकल पाता है , जिसके कारण जल आदर्श नगर चौर में जमा हो रहा है इसलिए आदर्श नगर नाले का अविलंब साफ कराए जाने की आवश्यकता है l
03. काशीपुर चौक से पंचवटी चौक तक नाला पूरा जाम है जिसे साफ कराने की जरूरत है तथा निकले हुए मलवा  को तुरंत उठा कर बाहर फेंकने का कार्य कराया जाए l
04. श्रीकृष्णापुरी, आर.एन.ए.आर. कॉलेज रोड, आर.एन. ए.आर. कॉलेज, B.Ed कॉलेज रोड, B.Ed कॉलेज प्रांगण , B.Ed कॉलेज के चारों ओर स्थित मोहल्ले तथा तिरहुत अकैडमी से निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है l अतः इस जल को निकालने हेतु पंपिंग सेट से निकाल कर सीधे जमवारी नदी में पाइप के माध्यम से गिराना वर्तमान समय में एकमात्र विकल्प है l
05. समस्तीपुर नगर निगम के सभी क्षेत्रों में अभिलंब ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव कराई जाए, आश्वासन के बावजूद कहीं भी ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अभी तक नहीं हुआ है l
उन्होंने कहा है कि दिनांक 28 जुन 2021 तथा 30 जुन 2021 को दिए गए ज्ञापन तथा आज दिनांक 07 जुलाई 2021 को दिए गए ज्ञापन पर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द नगर निगम क्षेत्र से जल निकासी की व्यवस्था की जाए तथा नगर निगम वासियों तथा बाहर से आने वाले आमजनों को राहत प्रदान की जाए l उपरोक्त जानकारी श्याम सुंदर कुमार संयोजक नगर निगम विकास मंच,समस्तीपुर के द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित