इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित करवाने से कतराने वाली सीबीआई राजीव गांधी हत्याकांड के गवाह बी.एस मलिक प्यार चंद दिम्मी शिकायतकर्ता को अंडरग्राउंड क्यों करना चाहती है ..??

 इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित करवाने से कतराने वाली सीबीआई राजीव गांधी हत्याकांड के गवाह बी.एस मलिक प्यार चंद दिम्मी शिकायतकर्ता को अंडरग्राउंड क्यों करना चाहती है ..??


गवाहियाँ कंपलीट करने की बजाए शिकायतकर्ता को गुमराह करने वाली सीबीआई पर लगा सवालिया निशान साँप के मुँह में छछूंदर

समाचार डेस्क/बरेली,उत्तर प्रदेश (जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन 08 जुलाई 2021)।  सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांश ने कहा की साँप के मुँह में छछूंदर जैसी हालात हो गई है, देश की स्वतंत्र जांच एजेंसी सीबीआई की । जो निंगले तो मर जाए उगले तो कोढ़ी हो जाए । अंतरराष्ट्रीय लेबल के राजीव गांधी हत्याकांड की मास्टरमांइड मुख्य दोषी एंन्टोनियों मेंनियों कांग्रेस शासनकाल के प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी, मुकुल वाशनिक के खिलाफ सबूतों के आधार पर शिकायत करने वाले स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना के द्वारा की गई शिकायत पर लगभग 02 वर्षों पश्चात भी सीबीआई गवाहियाँ कंपलीट नही कर सकी । जो आम और खास में फर्क रखने वाली देश की स्वतंत्र जांच एजेंसी सीबीआई की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा देता है। जबकि शिकायतकर्ता के अनुसार ही सीबीआई को गवाहियाँ कंपलीट करनी चाहिए । सुप्रीम कोर्ट को गुमराह कर राजीव गांधी हत्याकांड के साजिकर्ताओं को बचा अपनी छवि को धूमिल होने से बचाने के लिए उपरोक्त गंभीर मामले में गवाहियाँ कंपलीट किए बिना शिकायत को दबाने के हरसंभव प्रयास करने वाली सीबीआई के एस.पी टी.पुनिथामनी के खिलाफ शिकायत करने के उपरांत पब्लिक यूनियन के अध्यक्ष प्यार चंद दिम्मी को जून 2021 में दुबारा गवाही के लिए बुलाने के पश्चात 05-06 किलोमीटर के फांसले पर राजीव गांधी हत्याकांड को प्रकाशित करने वाले अखिलेश कुमार अखिल, संपादक को उनके कार्यालय में नोटिस जारी करने में सीबीआई को तनिक भी विलंब नही करना चाहिए । दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस.एन. ढिंगरा की अदालत से अगस्त 2007 में डॉ० मनमोहन सिंह की सरकार को नोटिस जारी करते हुए कोर्ट ने जानना चाहा था कि राजीव गांधी हत्याकांड मामले के कुछ नए तथ्यों के सामने आने पर केस को दुबारा क्यों नही खोला जाना चाहिए । जिसे अस्वीकार करते हुए साफ इंकार करने वाली साजिकर्ताओं में शामिल मनमोहन सिंह सरकार की अपराधिक गतिविधियों का प्रत्यक्ष खुलासा करता है । राजीव गांधी हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई को आरोपी मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री को तत्काल नोटिस जारी करना चाहिए । लेकिन शिकायतकर्ता के अनुसार सीबीआई गवाहियाँ लेना ही नहीं चाहती । जिससे राजीव गांधी हत्याकांड मामले के मुख्य अभियुक्तों को तिहाड़ जेल तक का सफर करवाया जा सके । सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांश को शिकायतकर्ता ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सीबीआई राजीव गांधी हत्याकांड की मास्टरमांइड मुख्य दोषी उसके सहयोगियों को बचाने के लिए पब्लिक यूनियन के अध्यक्ष प्यार चंद दिम्मी बी.एस मलिक स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिकायतकर्ता जगदीश सक्सेना को अंडरग्राउंड क्यों करना चाहती है । 


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित