अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा स्वयं सहायता समूह के ग्रुप लीडरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा स्वयं सहायता समूह के ग्रुप लीडरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

स्वंयसहायता समूह के सदस्यों को संवोधित करते ओसैफा निदेशक देव कुमार 


कल्याणपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुलाई,2021 ) । कल्याणपुर प्रखंड के गोपालपुर पंचायत में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वावधान में सहयोगी संस्था अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा स्वयं सहायता समूह के ग्रुप लीडरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नाबार्ड के डीडीएम जयंत विष्णु ने  स्वयं सहायता समूह द्वारा पालन किए जाने वाले नियमों पर विस्तृत जानकारी दिया। 

उन्होंने बताया कि समूह सदस्य का नियमित बैठक, आपसी लेन-देन, बैंक ऋण का ससमय भुगतान तथा बेहतर बुक कीपिंग से एसएचजी के रेटिंग में सुधार आता है। जिससे बैंक ससमय दोबारा ऋण उपलब्ध करा पाता है। उन्होंने ग्रुप लीडरों को समूह के खाता बही के लेखांकन विधि का गुर सिखाया। 

कार्यक्रम में एसएचजी के ग्रुप लीडरों ने बताया कि हमलोग बकरी पालन कर अपना जीवन यापन चला रहे हैं तथा इस रोजगार को और बेहतर तरीके से करना चाहते हैं।

एसएचजी सदस्यों ने बकरी पालन को मुख्य व्यवसाय के रूप में विकसित करना चाहते हैं।

इस संबंध में डीडीएम श्री विष्णु ने बकरी पालन से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया तथा महिलाओं को कहा कि वे संगठित होकर या किसान उत्पादक संगठन बनाकर बकरी पालन को व्यवसाय के रूप में शुरुआत करें।

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, कल्याणपुर शाखा के शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार झा ने बैंकिंग तथा सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे कि पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, एपीवाई पर विस्तृत जानकारी दिया। औसेफा के निदेशक देव कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। 

संस्था द्वारा सभी सदस्यों को माक्स उपलब्ध कराते हुए कोविड-19 से बचाव हेतु माक्स लगाने तथा टीका लेने के लिए प्रेरित किया। मौके पर संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार, कोऑर्डिनेटर राम कुमार ठाकुर, एनिमेटर पिंकी कुमारी, समूह के  लीडर कंचन देवी, बीणा देवी, सरिता देवी, कविता देवी, बबीता देवी आदि थे।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित