जिलाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में हुई विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक

 जिलाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में हुई विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक

भारतमाला परियोजना, NHAI/NH/ राज्य उच्च पथ/ वृहत जिला पथों/ग्रामीण पथों एवं गैस पाइप लाईन परियोजना निर्माण एवं रख-रखाव से सम्बंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक

जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जुलाई, 2021 )। समस्तीपुर जिला समाहरणालय में शशांक शुभंकर जिलाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में आज मंगलवार को भारतमाला परियोजना, NHAI/NH/ राज्य उच्च पथ/ वृहत जिला पथों/ग्रामीण पथों एवं गैस पाइप लाईन परियोजना निर्माण एवं रख-रखाव से सम्बंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई।

उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता समस्तीपुर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता जयनगर, कार्यपालक अभियंता राज्य उच्च पथ जयनगर/बिहारशरीफ कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल रोसड़ा, समस्तीपुर, परियोजना निदेशक NHAI, इकाई छपड़ा/ मुजफ्फरपुर, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, संबंधित भूमि सुधार-उप-समाहर्त्ता एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।


बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निदेश दिए गए:-
1. परियोजना निदेशक मुजफ्फरपुर द्वारा बताया गया कि दलसिंहसराय, मुसरीघरारी, ताजपुर होते हुए फ्लाईओवर का निर्माण होना है जिसके आलोक में संबंधित अंचलाधिकारी को तीनों स्थल पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया।
2. मुसरीघरारी से दरभंगा पद में बाईपास का निर्माण किया जाना है जो ग्रीन फील्ड से होकर गुजरेगा जिस के संबंध में प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता जयनगर को दिया गया।


3. भारतमाला परियोजना के अंतर्गत अर्जन  किए जा रहे भूमि के रैयतों को राशि का भुगतान करने हेतु वंशावली,  एलपीसी बनाने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया।
4. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सड़क पर हुए गड्ढे भरवाने का निर्देश दिया गया।
उपरोक्त जानकारी जिला सूचना एंव जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा ईमेल के माध्यम से प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित