भारत सरकार के इशारे पर आयकर विभाग द्वारा किए गए छापेमारी के विरोध में भाकपा ने निकाला प्रतिरोध किया प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन
भारत सरकार के इशारे पर आयकर विभाग द्वारा किए गए छापेमारी के विरोध में भाकपा ने निकाला प्रतिरोध किया प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
केन्द्र सरकार का भाकपा नेताओं ने पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई,2021 )। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला समस्तीपुर के ओर से दैनिक भास्कर अखबार के विभिन्न कार्यालय पर भारत सरकार के इशारे पर आयकर विभाग द्वारा किए गए छापामारी के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला गया एवं प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन गांधी स्मारक स्टेशन चौक पर किया गया ।
प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता पूर्व जिला मंत्री वैद्यनाथ ठाकुर ने किया जिसमें एटक के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार देव खेत मजदूर के जिला सचिव अनिल प्रसाद रामविलास शर्मा छात्र नेता अर्जुन कुमार, प्रेम कुमार राय , रामअवतार ठाकुर, शंकर शाह, लक्ष्मण साहनी, महिंद्र राय, राजेंद्र राय , के अलावे भाकपा के जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत की सरकार जानबूझकर कोरोना काल में सरकारी आंकड़े से जादे कोरोना पीड़ितों की मृत्यु होने की समाचार प्रकाशित होने से खफा होकर एक साजिश के तहत भास्कर अखबार के विरुद्ध प्रेस की स्वतंत्रता समाप्त करने के उद्देश्य से छापामारी करवाई है वक्ताओं ने इसके खिलाफ आगे भी आंदोलन चलाने की चेतावनी दी।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments