अलता चौड़ में बारिश के पानी का जलजमाव होने से हजारों किसानोें का फसल नुकसान, एवं वास्तु बिहार के नागरिकों में असुरक्षा ,भय व्याप्त

 अलता चौड़ में बारिश के पानी का जलजमाव होने से  हजारों किसानोें का फसल नुकसान, एवं वास्तु बिहार के नागरिकों में असुरक्षा ,भय व्याप्त


नाला पर पुल निर्माण के समय डायवर्सन बनाया गया । जिसे ठिकेदार ने पुल निर्माण के बाद तोड़ा नहीं, जिसके कारण नाला जाम है :रामबाबू सहनी 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुलाई,2021)।आये दिन-रात ,बार बार बारिश होने के कारण अलता चौड़ में बारिश के पानी से हजारों किसानोें के खेत में लगा फसल सब्जी ओल, हर्दी, परबल, बैगन, भिंडी, घीउरा, मकई, धान का बीचरा, पशु का चारा, जनेरा, दलहन मूंग, आदि करोड़ो रुपये का नुक़सान हो गया। किसान महेंद्र राय हरिपुर निवासी ने कहा कि यह पानी ताजपुर, आधारपुर, बाघी, चकश्यामनगर, बांदे, होते अलता चौड़ में बारिश का पानी आया है। एलौथ निवासी हरिश्चंद्र साह ने बताया कि पंद्रह साल से गैर रैयती जमीन में सब्जी का खेती तीन बीघा जमीन पर करते आ रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि पहले बारिश में कभी भी फसल नुकसान नहीं हुआ था। उनका कहना है कि लाखों का नुक़सान हो गया है। रामबाबू सहनी ने बताया की रहीमपुर रुदौली मस्जिद के पास एक पुल का निर्माण हो गया, परंतु नाला पर पुल निर्माण के समय डायवर्सन बनाया गया । जिसे ठीकेदार ने पुल निर्माण के बाद तोड़ा नहीं, जिसके कारण नाला जाम है। उक्त नाला का पानी मोहनपुर नदी में प्रवाहित नहीं हो रहा है, जिसके कारण जलजमाव बना हुआ है। यदि डायवर्सन तोड़ा नहीं गया तो वास्तु बिहार , डी ए वी विद्यालय, अम्बेडकर उच्च विद्यालय,संत पाल, पानी में डूब जाएगा।और  मुसरीघरारी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग भी प्रभावित होगा। रामचन्द्र महतो किसान ने अलता चौड़़ के किसानों को जिलाधिकारी समस्तीपुर से फसल नुकसान  के लिए मुआवजा देने की मांग की।आए दिनों सांप , बिच्छू के काटे जाने का भी आम आदमी में व्याप्त है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments