बकरीद पर्व को लेकर डीएम/एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई समीक्षात्मक बैठक

 बकरीद पर्व को लेकर डीएम/एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई समीक्षात्मक बैठक 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

समाहरणालय सभागार में विडियों कॉन्फ्रेंसिंग जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रुप से किया

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुलाई,2021 ) । समस्तीपुर  जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर की संयुक्त अध्यक्षता में बकरीद पर्व 2021 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर वीडियो  कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक दिनांक 19.07.2021 को पूर्वाह्न 11.30 बजे से आहूत की गई।

 


बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय प्रशाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, समस्तीपुर,  अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डी0एस0पी0 मुख्यालय, डी0एस0पी0 सदर आदि उपस्थित थे।
बैठक में निम्नलिखित निदेश दिए गए:
1. दिनांक 19.07.2021 एवं  20.07.2021 को सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष को अपने क्षेत्र अंतर्गत शांति समिति की बैठक करने का निदेश दिया गया।
साथ ही सभी चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर शांति समिति की बैठक करना सुनिश्चिय करेंगे।
2. गृह विभाग (विशेष शाखा) के आदेशानुसार दिनांक 06.08.2021 तक लॉकडाउन लागू रखने का निर्णय लिया गया है।
वर्तमान परिस्थिति में कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में दिए गए सरकारी निर्देशों एवं गाइडलाइंस का ख्याल रखते हुए घर से नमाज अदा करने की अपील की गई है।


3. Waqf Board के द्वारा बकरीद पर्व 2021 को मनाने के संबंध में जारी किए गए अपील को शांति समिति की बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों एवं क्षेत्र के लोगों के साथ साझा करने का निर्देश दिया गया।
4. सोशल मीडिया यथा फेसबुक टि्वटर, व्हाट्सएप, यूट्यूब पर किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वालों पर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।


5. सभी डीजे पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा। इस संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत डीजे वालों को विहित प्रपत्र में नोटिस देना सुनिश्चित करेंगे। निदेश का पालन नहीं करने वाले डीजे वालों का डीजे जब्त करने और अनुज्ञप्ति रद्द करने का निदेश दिया गया।

उपरोक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा प्रेस को ईमेल के माध्यम से दिया गया।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित