रेल चालू कराने को लेकर फरकिया मिशन ने किया जुझारू प्रदर्शन

 रेल चालू कराने को लेकर फरकिया मिशन ने किया जुझारू प्रदर्शन

रेलवे का कार्य जल्द पूरा कर अलौली तक रेल चालू किया जाय - किरण देव यादव

उक्त रेलवे रूट के निर्माण को लेकर रेल मंत्री ने मात्र एक हजार रुपए का बजट देकर फरकियांचल और मिथिलांचल के साथ किया क्रूर  मजाक - फरकिया मिशन

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट 

खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जुलाई,2021 ) । सामाजिक संगठन " फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान " के नेताओं ने अलौली के अर्ध निर्मित रेलवे स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन किया । 
प्रदर्शन में रेलवे स्टेशन का कार्य जल्द पूरा करने, खगड़िया से लेकर अलौली होते हुए कुशेश्वरस्थान तक रेलवे लाइन का कार्य जल्द पूरा करने , अलौली तक रेल जल्द चालू करने , की मांगों को लेकर जोरदार नारे को बुलंद किया गया।
 वहीं प्रदर्शनकारियों ने निर्धारित समय पर रेलवे का कार्य पूरा नहीं होने पर सरकार से जवाब मांगा। 
प्रदर्शन का नेतृत्व फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया। उन्होंने कहा कि पूर्व रेल मंत्री रामविलास पासवान द्वारा खगड़िया से कुशेश्वरस्थान तक रेल निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति दी थी , जिसमें 2015 तक ही अलौली तक रेल चालू करने का लक्ष्य था , किंतु 6 साल लेट होने के बावजूद अभी तक अलौली तक रेलवे कार्य पूरा नहीं हो सकी है ।
पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि सरकार के रेल मंत्री ने फिलवक्त उक्त ट्रेन रूट में मात्र ₹1000 का बजट दिए हैं , अब कल्पना की जा सकती है कि रेलवे का कार्य समय पर कैसे पूरा हो सकती है..?
उन्होंने कहा कि फरकियांचल एवं मिथिलांचल के जनता के साथ मजाक किया गया है। 
श्री यादव ने अलौली तक जल्द रेल चालू करने , अधूरे कार्यो को जल्द पूरा करने, स्टेशन पर भवन व  आवश्यक निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की मांग रेल मंत्री एवं केंद्र सरकार व विभाग से किया है । 
उन्होंने अलौली विधायक रामवृक्ष सदा , सदर विधायक छत्रपति यादव तथा सांसद महबूब अली कैसर का ध्यान आकृष्ट करते हुए मानसून सत्र में सवाल उठाने की अपील किया । 
प्रदर्शन में सुबोध यादव, विकास यादव, विजय यादव, गुड्डू कुमार, मोहम्मद तमीज उद्दीन, वहोरन पासवान , मनोज ठाकुर, बादशाह सिंह, उदय सिंह,  लिंकन कुमार, रंजन कुमार , नरेश सिंह,  पंकज कुमार, रंजू देवी , जसोदा देवी , अनिता देवी , अलसी देवी,  प्रमिला देवी, शोभा देवी , कुंदन सिंह,  हेम नारायण सिंह , रंजीत कुमार , आनंद राज आदि ने कहा कि मांग पूरा नहीं होगी तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित