समस्तीपुर में मुखिया पति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर किया घायल

 समस्तीपुर में मुखिया पति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर किया घायल 

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

                                                           अपराध

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई, 2021 ) । समस्तीपुर जिले में अज्ञात अपराधियों ने मुखिया पति की गोली मार कर घायल कर दिया है । उक्त गोलीबारी की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है ।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के मुखिया पति को अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार को गोली मार दी । इसके बाद उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है । कल्याणपुर क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के मुखिया अनीता देवी के पति अशोक दास को अज्ञात अपराधियों ने सैखोरा चिमनी के पास घटना को अंजाम दिया एवं मौके से अपराधी आराम से चलते बने ।

गोली लगने के बाद मुखिया की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में मुखिया पति को अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उनका इलाज किया जा रहा है । वहीं घटना की सूचना मिलते ही चकमेहसी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में लग गई है । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments