कोरोना वैरियर एवं समुदाय की समझ बेहतर करने हेतु पुस्तक "आओ साथ मिलकर कोरोना से लड़े"विधायक को किया गया प्रदान

 कोरोना वैरियर एवं समुदाय की समझ बेहतर करने हेतु पुस्तक  "आओ साथ मिलकर कोरोना से लड़े" विधायक को किया गया प्रदान 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


कोरोना से कैसे बचें "आओ साथ मिलकर कोरोना से लड़े" पुस्तक को स्थानीय विधायक को सौंपा 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जुलाई, 2021 ) । "आओ साथ मिलकर कोरोना से लड़े" पुस्तक बिहार विधानसभा के सदस्य समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू की उपस्थिति में चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ0मिथिलेश कुमार ने प्रदान किया। कोविद रिस्पॉन्स को आर्डिनेशन कमिटी के तत्वावधान में कोरोना संक्रमण से बचाब हेतु कोरोना वारियर एवं समुदाय की समझ बेहतर करने हेतु पुस्तक - "आओ साथ मिलकर कोरोना से लड़े"का निर्माण किया गया हैं।

चेतना सामाजिक संस्था, समस्तीपुर में कोविद रिस्पॉन्स कोआर्डिनेशन कमिटी का प्रतिनिधित्व कर रही है। इस पुस्तक में विभिन्न पाठ है यथा -कोविद-19 क्या है और कैसे फैलता है..? मुख्य लक्षण क्या है.?कितने तरह के मरीज हैं.?बचाव के क्या उपाय है..? संक्रमण की आशंका होने अथवा संक्रमित होने पर क्या करे एवं क्या न करे..?किन लोगों को ज्यादा देखभार की जरूरत है?देखभार करने वाले व्यक्ति और वोलेंटियर से अपेक्षाये..? समुदाय की जिम्मेदारी?कोरोना से ठीक होने के बाद किन बातों का रखें ख्याल..? फंगस या फफूंद इन्फेक्शन को कैसे पहचाने और बचे..? भ्रांतिया और तथ्य आदि विषयों पर सारगर्भित सूचना प्रदान की गई है।
  समस्तीपुर के विधायक अखतरुल इस्लाम शाहीन ने कहा की कोविद रिस्पॉन्स कोआर्डिनेशन कमिटी द्वारा कोरोना जागरूकता हेतु निर्मित पुस्तक "आओ साथ मिलकर कोरोना से लड़े" में प्रदान की गई जानकारी लोगो के बीच कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं कोरोना संक्रमण से बचाव में सहायक हैं। कोरोना संक्रमण काल मे कोविद रिस्पॉन्स कोआर्डिनेशन कमिटी एवं  चेतना सामाजिक संस्था अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुये पीड़ित परिवारो के सहायता करती आ रही हैं। मैं संस्था को अपने स्तर से भरपूर सहयोग प्रदान करूंगा । उपरोक्त जानकारी डॉ0 मिथिलेश कुमार,
अध्यक्ष,चेतना सामाजिक संस्था, समस्तीपुर(बिहार) द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित