देश के विभिन्न रेलवे जोनों के सलाहकार सदस्यों ने सुश्री स्वाती पटेल को बनाया समन्वय समिति का उप सचिव

 देश के विभिन्न रेलवे जोनों के सलाहकार सदस्यों ने सुश्री स्वाती पटेल को बनाया समन्वय समिति का उप सचिव 

 जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र विकास झा की रिपोर्ट 

 


 देश के विभिन्न रेलवे जोनों के सदस्यों की राष्ट्रीय समन्वय बैठक में उपस्थित रेल कर्मचारी सदस्य

नई दिल्ली,भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जुलाई,2021 ) । क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के देश के विभिन्न रेलवे जोनों के सदस्यों की राष्ट्रीय समन्वय बैठक महामना मालवीय स्मृति भवन नई  दिल्ली में आयोजित की गई। जिसमें सर्व सम्मति से समन्वय समिति का गठन कर जदयू नेत्री सुश्री स्वाती पटेल, सदस्य क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री उत्तर मध्य रेलवे को राष्ट्रीय उपसचिव का दायित्व सौंपा गया । क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के सदस्य श्री एस० के० गौतम को राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है । इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवँ अन्य पदाधिकारियों का सर्व सम्मति से चयन किया गया। और रेल यात्रियों की बेहतर सुविधाओं, आधारभूत संरचनाओं के विकास,नई रेल गाडियों का संचालन, स्टेशनों पर रेल गाड़ियों के ठहराव आदि कार्यों हेतु आपसी तालमेल एवँ समन्वय से कार्य करने का निर्णय लिया गया। अन्य पदाधिकारियों में श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, श्री तेज सिंह वरूण एडवोकेट , डॉ. सुमन कौशिक,  उत्तर रेलवे दिल्ली, श्री मती निशा शर्मा उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर, श्री प्रवीन शिंदे पश्चिम रेलवे मुंबई, श्री निर्मल झुनझुनवाला , श्री शिव पूजन राम,दिलीप शाह पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन चुने गये।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से संवाद सूत्र विकास झा की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments