जलनिकासी की मांग को लेकर सड़क जाम आंदोलन को माले ने किया सक्रिय समर्थन जलनिकासी को लेकर माले करेगी आंदोलन तेज

 जलनिकासी की मांग को लेकर सड़क जाम आंदोलन को माले ने किया सक्रिय समर्थन जलनिकासी को लेकर माले करेगी आंदोलन तेज


लोग "जलकैदी" बने हैं और जिला के आला अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं: सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई 2021)। जल जमाव से परेशान स्थानीय नागरिकों द्वारा समस्तीपुर शहर के भोला टाकीज के पास सड़क जाम आंदोलन को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सक्रिय समर्थन कर जल निकासी को लेकर जिला समेत नगर प्रशासन की निष्क्रियता पर आक्रोश व्यक्त किया । माले नेताओं ने पंप सेट से पानी निकालने की कोशिश को सरकारी राजस्व को चूना लगाने वाला नौटंकी बताते हुए जल जमाव वाले क्षेत्र में अविलंब कच्चा नाला चीरकर जल निकासी करने के साथ बंद पड़े पुल, पुलिस, नाला खोलकर नियमित जल निकासी करने की मांग जिलाधिकारी से की है।


  इस आशय का प्रेस विज्ञप्ति सोमवार को जारी कर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जल जमाव से कई क्षेत्रों का हाल बेहाल है. लोग आवश्यक कार्य हेतु भी घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं और जिला प्रशासन चैन की नींद सो रही है। ऐसे में जल निकासी को लेकर भाकपा माले आंदोलन को तेज करेगी।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित