जल से जीवन हुआ व्यस्त, वर्षा की पानी ने लोगों का जीना किया मुहाल जिला प्रशासन हो रही है फिसड्डी साबित, राज्य प्रशासन मौन क्यों...??
जल से जीवन हुआ व्यस्त, वर्षा की पानी ने लोगों का जीना किया मुहाल जिला प्रशासन हो रही है फिसड्डी साबित, राज्य प्रशासन मौन क्यों...??
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
जलजमाव से जनता परेशान घर दरवाजे और गली में घुटने से ऊपर पानी
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जुलाई,2021)। समस्तीपुर जिला के शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में जल ऐसा है की जीवन उसमें व्यस्त सा हो गया है । बताते है की शहरी क्षेत्र के तो काशीपुर, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, आर. ए.एन. आर कॉलेज रोड, सोनवर्षा, बहादुरपुर, पंजाबी कॉलोनी ,धरमपुर, रेलवे कॉलोनी इत्यादि इन सभी मुहल्ले में जाने के लिऐ लोग कमर से उपर होकर जल जमाव दुर्गंध युक्त पानी से निकलकर दिनचर्या का कार्य सम्पन्न करने पर मजबूर है । इतना ही विवेक विहार मुहल्ला तो चचरी पुल के नाम से ही प्रसिद्ध पाने लगा है । अब लोग इस मुहल्ले को विवेक विहार कॉम चचरी पुल का मुहल्ला के नाम से पुकारने लगे है ।इसका मुख्य कारण है की जगह जगह पानी की निकासी के लिए बनाए गये पुल-पुलिया या तो ध्वस्त हो चुका है या बंद कर दिया गया है। जिसके कारण शहर के विभिन्न मुहल्ले के घर में वर्षा के साथ साथ नाले का पानी का घुटने से उपर तक तक जमाव है ।
जिसके चलते बड़े बुढ्ढे बच्चें जवान अनेकों तरह की बीमारियों से घिर अपना ईलाज करवा रहें है । जिला प्रशासन फिसड्डी साबित हो रही हैं , जल निकासी का साधन लोगों को जल जमाव की समस्याओं का निदान , स्वास्थ्य की रक्षा कागज पर ही तमाम होता दिखाई दे रहा है और न्यूजपेपर में ही जल जमाव की समस्याओं के निदान हेतू बैठक त्वरित निदान पढ़ने को मिल रहा है । जबकि सच्चाई इससे कोसों दुर है । लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है ।
ऐसा लगता है की इस जल ने तो लोगों का घर में जीवन व्यस्त कर दिया है । जिसके कारण इनलोगों की हरियाली सुखने लगा है ।
जिला प्रशासन अगर जल्द ही इस समस्या का निदान नहीं करता हैं शहरवासियों का कभी भी आक्रामक तेवर अपनाते हुऐ जिला प्रशासन के विरुद्ध सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments