ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने क्षेत्रो का भ्रमण कर लोगो को पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दिया

 ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने क्षेत्रो का भ्रमण कर लोगो को पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दिया

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


गले मिलकर ईद- उल -अजहा की मुबारकबाद देते नगर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जुलाई, 2021 ) । ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने धरमपुर, समस्तीपुर बाजार, चकनूर , बांदे, नीरपुर, जितवारपुर , विशनपुर तथा केवस आदि क्षेत्रो का भ्रमण कर लोगो को पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दिया । मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो की समस्याओ को सुनकर आवश्यक व अपेक्षित पहल का भरोसा भी दिलाया ।  विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि भारत में त्योहारों एवं उत्सवों का सदियों से ही काफी महत्व रहा है। हमारी संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहां पर मनाए जाने वाले सभी त्योहार समाज में मानवीय गुणों को स्थापित कर लोगों में प्रेम, एकता और सद्भावना बढ़ाते हैं ।

उन्होंने कहा की त्योंहार हमें सारे भेदभाव भुलाकर आपसी सद्भाव के वातावरण में पर्व मनाने व गंगा-यमुनी तहजीब का सन्देश देती है। बकरीद त्याग, बलिदान ,भाईचारे , शांति तथा सच्चाई की राह में अपना सब कुछ कुर्बान कर देने का संदेश देती है । निःसंदेह पर्व व त्योहारे देश की सांस्कृतिक धरोहर है । मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , जिला राजद सचिव राकेश यादव , सरपंच संघ की जिलाध्यक्ष बेबी साह, छात्र राजद जिलाध्यक्ष सतीश यादव , जिला राजद नेता ज्योतिष महतो, मनोज पटेल , मनोज कुमार राय, सैयद एहसानुल हक चुन्ने, राकेश कुशवाहा , विमल पासवान, मोo आसिफ इकबाल, जयलाल राय, रवि आनंद आदि मौजूद थे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित