एबीवीपी ने जिले में पर्यावरण को बचाने के लिए आरोग्य संजीवनी कार्यक्रम के तहत पौधरोपण अभियान चलाया

 एबीवीपी ने जिले में पर्यावरण को बचाने के लिए आरोग्य संजीवनी कार्यक्रम के तहत पौधरोपण अभियान चलाया

       आरोग्य संजीवनी कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

जनक्रांति कार्यालय से अभिषेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट 

चेरिया बरियारपुर/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जुलाई,2021) । एबीवीपी ने जिले में पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण अभियान चला रहा है। इसी क्रम में संगठन की चेरिया बरियारपुर प्रखंड इकाई के द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए आरोग्य संजीवनी कार्यक्रम को वृहद रूप से चलाते हुए एक दिन में 500 पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर अभाविप बेगूसराय, समस्तीपुर विभाग संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि वर्तमान में कोरोनावायरस के कारण पूरा देश ऑक्सीजन को लेकर त्राहिमाम कर रहा है। इसलिए विद्यार्थी परिषद द्वारा 9 जुलाई से 15 जुलाई के बीच पर्यावरण को बचाने के लिए बेगूसराय जिले के अंदर 30,000 पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है ।

शनिवार को संगठन के सदस्यों द्वारा चेरिया बरियारपुर वन विभाग पौधशाला से सभी प्रकार के पौधे लिए गए हैं। इन पौधों को शैक्षणिक संस्थानो, प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालय सहित एवं विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओ के घर पर दो दो वृक्ष लगाए जाएंगे ताकि आने वाले समय में ऑक्सीजन की दुर्गति नहीं हो और सही मात्रा में ऑक्सीजन मिल सके।

आम नागरिकों को भी इसके लिए विद्यार्थी परिषद की ओर से जागरूक किया जा रहा है। मंझौल अनुमंडल के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता टोली बनाकर पौधा लगाने का काम करेंगे। पर्यावरण विभाग के मुकेश कुमार ने विभिन्न प्रकार के पौधे के बारे में जानकारी दी। मौके पर महासचिव नीतीश कुमार चंदन कुमार कोषाध्यक्ष सत्यम कुमार हर्ष कुमार शाश्वत प्रकाश आदि सहयोग कर रहे थे। 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से अभिषेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित