भाकपा माले,फरकिया मिशन,राजद ने पुल निर्माण करने के सवाल को लेकर प्रतिवाद मार्च निकालकर किया जुझारू प्रदर्शन

 भाकपा माले,फरकिया मिशन,राजद ने पुल निर्माण करने के सवाल को लेकर प्रतिवाद मार्च निकालकर किया जुझारू प्रदर्शन


05 वर्षों से लंबित पुल निर्माण कार्य को जल्द पूरा करें प्रशासन व सरकार - माले

अलौली गढ़ घाट पर कोसी नदी पर पुल का निर्माण तथा देवघट्टा रोड का निर्माण जल्द किया जाय - किरण देव यादव


अलौली पंचायत की जनता अब आर-पार की लड़ाई के मूड में जल्द करेगी आमरण अनशन व उग्र आंदोलन

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट

अलौली/खगड़िया,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जुलाई,2021)। भाकपा माले , फरकिया मिशन , राजद के तत्वाधान में मधुपुर -  संझौती  के बीच विगत 05 वर्षों से लंबित बन रहे अर्ध निर्मित पुल को जल्द पूरा करने के सवाल को लेकर प्रतिरोध मार्च निकालकर जुझारू प्रदर्शन किया गया ।  प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले के जिला संयोजक सह फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया ।
उन्होंने कहा कि अलौली प्रखंड के मुख्यालय से दक्षिण 2 किलोमीटर की दूरी पर मधुपुर - संझौती गांव के बीच बागमती नदी पर पुल निर्माण कार्य विगत 5-6 बरसों से लंबित है , ठेकेदार गुणवत्ता हीन कार्य के तहत पिलर का निर्माण किए हैं , बावजूद इसके 05 वर्ष बीतने के बाद भी पुल निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है । जिसके कारण बागमती के दक्षिण संझौती, गोरियामी , शुंभा, कोनियां, बरैय बंगरहा, सोनिहार आदि आधे दर्जन गांव का 50 हजार आबादी का अलौली प्रखंड मुख्यालय आना-जाना रहता है, किंतु 15-20  किलोमीटर का दूरी गणेश परिक्रमा कर घूम कर मुख्यालय आना पड़ता है। जिससे समय और पैसे की बर्बादी होती है, उक्त पुल का निर्माण हो जाता है तो मात्र 05 किलोमीटर की दूरी अलौली मुख्यालय आने में होगा । वहीं पुल निर्माण नहीं होने से आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।  यहां के लोग नदी पार करने हेतु जलकुंभी का बेड़ बनाकर नदी पार करते हैं । किसी भी वक्त अप्रिय घटना घटने की संभावना बनी रहती है । नाव का भी सुविधा नदी में नहीं की गई है। उक्त सवालों को लेकर आम जनता के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है ।
बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने जिलाधिकारी एवं विधायक व बिहार सरकार से उक्त पुल का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से जल्द करने, अलौली गढ़ घाट पर कोसी नदी पर पुल निर्माण करने एवं देवघट्टा रोड का निर्माण जल्द करने का मांग किया है, अन्यथा उग्र आंदोलन तेज किया जाएगा ।
प्रदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल के अलौली प्रखंड अध्यक्ष हरिनंदन यादव ने प्रदर्शन को समर्थन दिया । मौके पर प्रदर्शन में विभीषण पासवान , विकास यादव,  सुभम कुमार , मालिक यादव , बिंदेश्वरी साह, शुभ नारायण यादव , गणेश प्रसाद यादव,  नरेश पासवान, अर्जुन यादव , अर्जुन पासवान , पप्पू पासवान , अमित कुमार, बटोरन यादव , योगेंद्र यादव , शिबू यादव , उमेश कुमार, चंदर यादव , राजा कुमार , शिशुपाल कुमार आदि ने कहा कि यदि पुल का निर्माण जल्द नहीं होगा तो आम जनता आंदोलन को तेज करते हुए जल्द ही आमरण अनशन करने पर उतारू होंगे । जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित