31 अगस्त को कोविड 19 टीकाकरण महा अभियान हेतू जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई बैठक आयोजित
31 अगस्त को कोविड 19 टीकाकरण महा अभियान हेतू जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई बैठक आयोजित
जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट
बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी समस्तीपुर
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अगस्त,2021)।
समस्तीपुर जिला जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति अनुसार समाहरणालय समस्तीपुर में आज दिनांक 30 अगस्त 2021 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कॉविड टीकाकरण महा अभियान 31.08.2021 हेतु बैठक गोपनीय प्रशाखा स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन, डीपीएम स्वास्थ, डीपीएम जीविका, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी, प्रभारी विशेष कार्य पदाधिकारी, अधीक्षक मध्य निषेध एवं उत्पाद, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला योजना पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए । दिऐ गए दिशा निर्देश अनुसार 31.08.2021 को आयोजित कोविड टीकाकरण महा अभियान हेतु टीका का आवंटन एवं सत्र स्थल पर टीकाकरण की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं महा टीकाकरण अभियान में जिले का टारगेट 1,25000 वैक्सीनेशन डोज का है। जिसे प्रखंड वार आवंटित कर समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लेना है।
बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, डीपीएम जीविका एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने अपने कर्मियों यथा-एमओआईसी, शिक्षक,सेविका एवं सहायिका जीविका दीदियों को कार्यों में सम्मिलित कर लक्ष को शत् प्रतिशत ससमय पूर्ण कराएंगे। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस और डीपीएम जीविका को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि अपनी उपस्थिति एवं अपने निर्देशन में अपने सहयोगियों/कर्मियों के माध्यम से मोबिलाइज कर निर्धारित लक्ष को प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही वैक्सीनेशन कार्य से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि 31अगस्त अपराहृण 7:00 बजे तक कुल दिए गए टीकों की एंट्री पोर्टल पर करवा देना सुनिश्चित करेंगे।
उपरोक्त जानकारी District Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments