आर.एस.एस नेता के.सुदर्शन ने सोनिया गांधी को बताया राजीव गांधी हत्याकांड की मास्टरमांइड मची थी खलबली : युग क्रांति दल

 आर.एस.एस नेता के.सुदर्शन ने सोनिया गांधी को बताया राजीव गांधी हत्याकांड की मास्टरमांइड मची थी खलबली : युग क्रांति दल

राजीव गांधी हत्याकांड खुलती पर्ते स्वतंत्रता सेनानी को बराबर मिल रही सफलता सराहनीय कदम : राजेश कुमार वर्मा 

नलनी मुरूगन ने कहा नही मारा चूहा क्यों गई मिलने प्रियंका

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

समाचार डेस्क/समस्तीपुर,बिहार(जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 01 अगस्त,2021 ) । युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को याद दिलाते हुए कहा की 2010 में आर.एस.एस के तेज-तर्रार दंबग नेता के.सुदर्शन ने खुलेआम कहा था उनके पास प्रयाप्त सबूत राजीव गांधी हत्याकांड की मास्टरमांइड सोनिया गांधी जिसके खिलाफ जांच की मांग करने की बजाए देश को बर्बादी की तरफ धकेलने वाली कांग्रेस पार्टी के गुंडे बदमाशों चाटूकारों उपद्रवियों ने अंतरराष्ट्रीय गंम्भीर मामले राजीव गांधी हत्याकांड की गुत्थी को खुलवाने की बजाए मास्टरमांइड उसके सहयोगियों को बचाने के लिए बवाल खड़े करवा दिए गए थे । जिनके उपद्रव से भयभीत प्रशासनिक अधिकारियों का कोई ठोस निर्णय नही लिए जाना देश के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है। जबकि उससे पहले उपरोक्त मामले में चंद्रास्वामी की याचिका पर संज्ञान लेते हुए अगस्त 2007 में दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस.एन. ढिंगरा ने मनमोहन सिंह सरकार को नोटिस जारी करते हुए कहा राजीव गांधी हत्याकांड मामले के कुछ नए तथ्यों के सामने आने से केस को दुबारा क्यों नही खोला जाना चाहिए । जिसपर मनमोहन सरकार ने केस को दुबारा खोलने से इंकार क्यों किया। जो बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल मनमोहन सिंह सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए मनमोहन सिंह को संदेह के दायरे में लाकर खड़ा करते हुए साबित करता है कि राजीव गांधी हत्याकांड में कहीं न कहीं डा०मनमोहन सिंह का भी हाथ था ।  राजेश कुमार वर्मा ने कहा की मांनव बम धनु के साथ खड़े होने से ये साबित नही हो जाता कि नलनी मुरूगन दोषी थी जिसने मुलाकात के दौरान प्रियंका से कहा उसने कभी चूहा तक नही मारा राजीव गांधी हत्याकांड मामले में ब्यांन दर्ज कराने वाले स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना के सराहनीय कदम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को उनपर गुमान होना चाहिए कि भारत में एक ऐसे कर्मठ मेहनती इंमानदार इतिहास पुरूष हैं जिन्होंने अपनी जान की प्रवाह न करते हुए उस विदेशी महिला के खिलाफ सबूतों के आधार पर ब्यांन दर्ज करवाए जिससे देश के शासनिक प्रशासनिक अधिकारियों में भय बना रहता है कि कहीं किसी वाहन गोली का वह शिकार न बन जाए जब इस बाबत स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य से पूछा गया कि अंतरराष्ट्रीय लेबल के इतने बड़े गंभीर मामले में सीबीआई के समक्ष ब्यांन दर्ज कराने से भय नही लगा तो जगदीश सक्सेना ने कहा मृत्यु तो परम सत्य है फिर भय किस बात का वह तो शरीर का त्याग करने के बाद भी अपने कृतव्य को करने के लिए वचनबद्ध जगदीश सक्सेना ने बताया उनसे मदद मांगने वाले ही उनके खिलाफ साजिशों को अंजाम देने में लगे हुए हैं ताकि राजीव गांधी हत्याकांड की मास्टरमांइड मुख्य दोषी एंनटोनियों मेंनियों उसके सहयोगियों को बचाने के लाभ प्राप्त किए जा सके जिन्हें वह आस्तीन का साँप बताते हुए कहते हैं सीबीआई अगर अपनी पावर का सही उपयोग करती है तो राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों का बचना नामुमकिन है जिसके लिए उन्होंने सीबीआई को ऐसे लोगों की रिकार्डिंगों को उपलब्ध कराया । जिन्होंने स्वीकार किया। लेकिन वह गवाहियाँ से मुखर होने की बजाए दूसरों को भी बहकाने में लगे हुए हैं । उपरोक्त गंभीर मामले की गंभीरता को देखते हुए राजेश कुमार वर्मा ने सीबीआई से आग्रह किया है कि गवाह से मुखर होने वालों पर सख्ताई बरतने के साथ साथ उनके नार्को टेस्ट भी किए जाए जिनसे उनके भ्रष्टाचार की जानकारी भी देश के सामने लाकर बताया जा सके कि दौलत की खातिर हिन्दूस्तानी किस तरह अपने इंमान को बेचकर भारतमाता के लिए खतरा बन रहे हैं । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित