रामचंद्रपुर रीता भारत पेट्रोलियम में दस लाख की भीषण चोरी से सरायरंजन के व्यापारियो में बना दहशत का माहौल
रामचंद्रपुर रीता भारत पेट्रोलियम में दस लाख की भीषण चोरी से सरायरंजन के व्यापारियो में बना दहशत का माहौल
सी.सी.टीवी हार्डडिस्क घटना पर सबूत के तौर पर मौजूद,सप्ताहअंत तक चोर पुलिस के पकड़ से बाहर
जनक्रांति कार्यालय संवाद सूत्र प्रवीण सिंह की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २४ अगस्त, २०२१ )। समस्तीपुर जिला के सरायरंजन थाना क्षेत्र स्थित रीता पेट्रोल पंप रामचंद्रपुर मे बीते १८ अगस्त की देर रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
पेट्रोल पंप के असिस्टेंट मैनेजर ने बताया कि चोर पेट्रोल पंप के खिड़की को तोड़ कर कार्यालय में घुसकर लॉकर का ताला तोड़कर नगदी एवं पांच सौ लीटर मोबिल,१८ बैटरी , सी सी टीवी कैमरा ,समेत कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी लेकर चले गए।
उक्त चोरी की घटना में १० दस लाख की संपत्ति की चोरी भारत पेट्रोलियम की हुई हैं। आए दिनों इस तरह की घटना से सरायरंजन थाना क्षेत्र में भय सा व्याप्त हो गया है। शातिर चोर ने थाना क्षेत्र से महज दो किलोमीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया है।
थाना के गश्ति दल आखिर क्या कर रहे थे। बताया जाता है कि चार पांच घण्टे चोरी करने में समय लिया । परंतु पुलिस कुछ नही की।घटना के एक सप्ताह बीतने के बाबजूद भी चोरी का उद्भेदन सरायरंजन पुलिस अधिकारी नहीं कर पा रहे हैं। जो की आश्चर्य का विषय बन गया है। जबकि सी़ सी़ टीवी का हार्ड डिस्क घटना स्थल पर मौजूद हैं।चोरी की घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा का बाजार गर्म है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रवीण सिंह की रिपोर्ट प्रसारित ।
Comments