दरवाजे पर खड़े मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने की चोरी, पीड़ित ने कराया अग्यात चोर पर प्राथमिकी दर्ज

 दरवाजे पर खड़े मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने की चोरी, पीड़ित ने कराया अग्यात चोर पर  प्राथमिकी दर्ज

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 24 अगस्त 2021 )। मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है कि प्रेम प्रेम शंकर सिन्हा पिता कुमार सिन्हा ग्राम बारां थाना खोदावंदपुर बेगूसराय स्थाई निवासी ने थाना अध्यक्ष खोदावंदपुर को गाड़ी चोरी होने के संदर्भ में मामला दर्ज कराने हेतु गुहार लगाते हुए कहा की समस्तीपुर स्थित चांदना ऑटो मोटर मालिक कृष्ण कुमार चांदना मोहनपुर समस्तीपुर में बतौर सेल्समैन के पद पर कार्यरत हूं। कंपनी के काम से कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड एचएफ डीलक्स काला एवं ब्लू रंग गाड़ी निबंधन संख्या बीआर 33 डब्लू 9647 दैनिक कार्य से किया करते हैं। उन्होने आगे कहा है कि 18 अगस्त 2021 को दिनभर कार्य करने के उपरांत उपयुक्त गाड़ी अपने घर के बरामदे पर खड़ा कर उसे लॉक कर दिया । इस दौरान कंपनी एवं गाड़ी का महत्वपूर्ण कागजात गाड़ी के डिक्की में छोड़ दिया। उसके बाद हम घर के अंदर चले गए। खाना खाने के उपरांत सोने चला गया। रात के तकरीबन 3:00 बजे जब मैं बाथरूम के लिए बाहर निकला तो उस वक्त मेरी गाड़ी खड़ी थी । जब मैं गुरुवार के अगले सुबह सोकर उठा तो देखा कि मेरी गाड़ी उस जगह से गायब है काफी खोजबीन करने के बावजूद गाड़ी का कोई अता पता नहीं चल सका है । मुझे विश्वास है कि किसी अज्ञात चोर ने मेरी गाड़ी चोरी कर ली है। वाहन मालिक ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए वाहन को खोज कर चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्याय की गुहार लगाया है ।  थानाध्यक्ष ने पीड़ित वाहन मालिक के आवेदन पर अग्यात अपराधी के खिलाफ मुकदमा संख्या ०१८१/२०२१ दर्ज करते हुऐ छानवीन शुरू कर दिया है ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments