राजीव गांधी हत्याकांड मामले की गंभीरता पर सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांश ने खड़े किए सवाल

 राजीव गांधी हत्याकांड मामले की गंभीरता पर सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांश ने खड़े किए सवाल

भारत पोस्ट साप्ताहिक समाचार पत्र में प्रकाशित करने वाले अखिलेश कुमार अखिल के ब्यांन लेने में विलंब क्यों कर रही सीबीआई : अरविन्द चित्रांश 

सीबीआई का ढुलमुल रवैया:- शिकायतकर्ता को उठवाने के लिए गंदी गंदी गालियाँ से संबोधित कर खुलकर की जा रही मानहानि

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

समाचार डेस्क/बरेली, उत्तर प्रदेश (जनक्रांति हिन्दू न्यूज़ बुलेटिन  29 अगस्त, 2021)। सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांस ने कहा नई दिल्ली के बहादुरशाह जफर मार्ग गुलाब भवन के पीछे राजीव गांधी हत्याकांड मामले को साप्ताहिक समाचार पत्र भारत पोस्ट में प्रकाशित करने वाले संपादक अखिलेश कुमार अखिल कल तक राजीव गांधी हत्याकांड मामले को लेकर 10 जनपथ पर ऊँगली उठाते हुए बराबर प्रकाशित करने वाले ने स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना को झूठा साबित करने की प्लांनिगें बनाने वाले ने उनके वाट्सएप पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वाशनिक जनार्दन द्विवेदी एंनटोनियों मेंनियों को शरीफ बताते हुए निर्दोष बताया । सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय महासचिव संदीप सक्सेना भारत पोस्ट के संपादक से जानना चाहते हैं कि अगर एंनटोनियों मेंनियों मुकुल वाशनिक जनार्दन द्विवेदी आज उनकी नजरों में शरीफ निर्दोष हैं, तो वह 10 जनपथ पर ऊँगली किस पर उठाते हुए प्रकाशित करते रहे । जबकि हकीकत ये है कि कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वाशनिक जनार्दन द्विवेदी से भारत पोस्ट के संपादक की मुलाक़ात सुरेश नामक रिपोर्टर ने ही करवाई थी ।

जिनके सबूतों को स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य ने सीबीआई के डीएसपी के व्याटशाप पर उपलब्ध करवा दिए हैं । उपरोक्त मामले में बी.एस मलिक ने सीबीआई को बताया हत्याकांड की प्रकाशित खबरों की 100-100 प्रतियाँ 10 जनपथ में अखिलेश कुमार के द्वारा बराबर पहुंचाने वाले को अपनी बाईक पर 10 जनपथ के बहार वह खुद छोड़ने गए । उपरोक्त अंतरराष्ट्रीय मामले में गवाही देने से मुखर हो झूठ बोलने वाले संपादक अखिलेश कुमार अखिल देश की स्वतंत्र जांच एजेंसी सीबीआई से सच्चाई को छिपाने के भरसक प्रयत्न करने वाले धारा: 201-आईपीसी के अपराध को अंजाम देने में लगे हुए हैं । जिनके खिलाफ धारा: 120, 201, 182, 420, 499, 500-आईपीसी के अंतर्गत कार्यवाही के लिए जांच प्रारंभ हो चुकी है । जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता ने देते हुए बताया भारत पोस्ट के संपादक अखिलेश कुमार अखिल की योजनाअंतर्गत उन्हें उठवाने की धमकियाँ देते हुए गंदी गंदी गालियाँ देने के सबूतों को दिल्ली पुलिस के विजिलेंस विभाग वाट्सएप नंबर: 9910641064 सीबीआई के डीएसपी को उपलब्ध करवा दिए गए हैं ।  सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांस ने अनुरोध करते हुए कहा उपरोक्त अंतरराष्ट्रीय मामले की गंभीरता पर ध्यान आकृषित करते हुए गवाहियों को दर्ज करने में विलंब न करते हुए सख्ताई से पेश आए सीबीआई तभी हत्यारों की गिरफ्तारियाँ संभव है । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित