मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों को किया हवाई सर्वेक्षण, समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर प्रखंड में बाढ़ राहत शिविरों का भी लिया जायजा

 मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों को किया हवाई सर्वेक्षण, समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर प्रखंड में बाढ़ राहत शिविरों का भी लिया जायजा                      

जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट


   मुख्यमंत्री ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण

पटना,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 अगस्त 2021)। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बाढ़ प्रभावित कई इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। समस्तीपुर जिले के मोहद्दीननगर प्रखंड स्थित टाउन हॉल, बलुआही और जे०टी०ए० कॉलेज में बने बाद राहत शिविरों का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने औद्योगिक परीक्षण संस्थान परिसर में बनाए गए पशु राहत शिविर का भी जायजा लिया।
टाउन हॉल, बल्लू माही एवं जे०टी०ए० कॉलेज में बने बाढ़ राहत शिविर के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोविड-19 वैक्सीनेशन केंद्र, बाढ़ प्रभावित गर्भवती महिलाओं का आश्रय स्थल, रसोईघर,भोजन मेनू, सफाई समिति, भोजनालय समिति एवं कोविड-19 जांच सेंटर के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही बाल विकास परियोजना मोहिउद्दीननगर द्वारा प्रभावित परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए विशेष पाठशाला की सुविधा, सामुदायिक रसोई सहित बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में दी जा रही अन्य सुविधाओं के संबंध में भी मुख्यमंत्री ने जानकारी ली।  मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत शिविर में अवस्थित लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। मुख्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं के आश्रय स्थल में श्रीमती रीता देवी को बाढ़ राहत शिविर में पुत्र पैदा होने पर राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक मदद स्वरूप ₹10000 का चेक प्रदान किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ राहत शिविर में आवासीय हर व्यक्ति की कोरोनावायरस वैक्सीनेशन का प्रबंध ठीक ढंग से करें। बाढ़ राहत शिविर में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष रुप से ध्यान रखें। पशु राहत शिविर के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुओं के चारे एवं विशेष रूप से उनके स्वास्थ्य की भी देखभाल करने की जरूरत है। इसके साथ ही यहां रह रहे पशुपालकों के भोजन, आवासन, स्वास्थ्य की हरसंभव व्यवस्था करें।
साथ ही परिचय की साफ-सफाई का भी पुख्ता प्रबंध होना चाहिए। निरीक्षण के पश्चात मोहिउद्दीननगर में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि समस्तीपुर के भी कई इलाके बाढ़ से प्रभावित है। बिहार के बाढ़ प्रभावित कई जिलों का हमने हवाई सर्वेक्षण किया है। समस्तीपुर की स्थिति को लेकर भी हमें जानकारी मिलती रही है। भागलपुर और कटिहार का हवाई सर्वेक्षण करने के दौरान हमने समस्तीपुर की स्थिति भी देखी थी और तभी हमने तय किया था कि समस्तीपुर में भी जाकर हम बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी इन इलाकों में अब कम हो रहा है लेकिन लोग काफी प्रभावित हुए हैं। और बाढ़ प्रभावित सभी लोगों को सहायता देने को लेकर काम किया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित लोगों के रहने खाने की व्यवस्था के साथ ही उनके लिए अनाज का भी इंतजाम किया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित परिवारों को सरकार O6 हजार रुपे की मदद करती है। अनेक जगहों पर यह सहायता राशि प्रभावित लोगों को दे दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो वह पटना से भी पूरे बिहार की बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते रहते हैं लेकिन जब लगा कि समस्तीपुर जिले के भी कई इलाके बाढ़ से बहुत ज्यादा प्रभावित है तो आज उसे देखने चले आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत शिविरों में रह रहे लोगों ने बताया कि भोजन का अच्छा इंतजाम है। हम लोगों से पूछते भी हैं कि अगर किसी को कोई कठिनाई है तो उसे बताएं। बाढ़ प्रभावित सभी इलाकों में मदद पहुंचाने हैं ताकि कोई इलाका अपेक्षित नहीं रह पाए।               
सारी क्षेत्रों में जमजमाव की स्थिति को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निकायों को कहा गया है कि वह इस समस्या को अच्छी तरह से देखें ताकि जमजमाव नहीं हो। वर्ष 2019 में पटना में काफी जमजमा हुआ था, उसके बाद हमने बैठक कर हर शहरी क्षेत्रों के लिए नियम बनाया था और उसके लिए जो भी राशि की जरूरत होती है उसे उपलब्ध कराया जाता है।  इस अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद श्री रामनाथ ठाकुर, विधायक श्री राजेश कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त दरभंगा डॉ मनीष कुमार, जिला अधिकारी श्री शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी प्रेस कार्यालय को जिला सूचना एंव जनसम्पर्क कार्यालय समस्तीपुर द्वारा ईमेल माध्यम से दिया गया ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित