किसानों ने जुलूस निकालकर कृषि कार्यालय को घेरा गांव- गांव में किसान पंचायत लगायेगी किसान महासभा - सुरेन्द्र
किसानों ने जुलूस निकालकर कृषि कार्यालय को घेरा गांव- गांव में किसान पंचायत लगायेगी किसान महासभा - सुरेन्द्र
अन्नदाता विरोधी सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करे किसान- धीरेन्द्र झा
अतिवृष्टि से फसल क्षति मुआवजा मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा- ब्रहमदेव
जनक्रांति प्रधान कार्यालय रिपोर्ट
ताजपुर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 अगस्त 2021)। अतिवृष्टि से फसल क्षति रिपोर्ट शून्य को बदलकर संपूर्ण फसल क्षति रिपोर्ट भेजने, किसानों के बर्बाद फसल के एवज में केसीसी लोन माफ करने, आगामी फसल लगाने के लिए नगद राशि, खाद, बीज देने, खुदरा खाद की बिक्री पर रोक हटाने, घटिया पारलेजी कंपनी का फास किट देने की जांच व कारबाई करने, खेतों से जलनिकासी करने समेत अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा सोमवार को जुलूस निकालकर कृषि कार्यालय का घेराव किया गया ।
लगातार वर्षा के बाबजूद बड़ी संख्या में किसान कोल्ड स्टोरेज चौक जुटकर अपने- अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं नारे लिखे तख्तियां लेकर जुलूस निकाला जो विभिन्न मार्गों से चलकर नारे लगाते हुए प्रखण्ड कार्यालय स्थित कृषि कार्यालय पहुंचा। आक्रोशित किसानों ने घंटों कार्यालय को घेरकर जमकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता भाकपा माले के पोलिट ब्यूरो सदस्य का० धीरेन्द्र झा ने कहा कि राज्य और केंद्र की सरकार किसान विरोधी है ।सोची- समझी साजिश के तहत किसानी को अडानी- अंबानी को सौंपने की तैयारी कर रही है।खेती छोड़ दिल्ली की सीमा पर आंदोलनरत किसानों से वार्ता तक सरकार नहीं कर रही है। देश, राज्य से लेकर जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर भी अधिकारी किसान की नहीं सुनते हैं। कभी फसल क्षति को शून्य भेजना, कभी कभी बेमानक जैविक लेने को मजबूर करना तो कभी खुदरा खाद का बिक्री बंद कर देना अधिकारियों का तानाशाहीपूर्ण रवैया है। इसके खिलाफ किसान एकताबद्ध होकर संघर्ष तेज करें। श्री झा ने 26 अगस्त को दिल्ली में किसान महासम्मेलन को सफल बनाने की अपील किसानों से की. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि समस्याओं को सुनने, हल करने के लिए चुना जाता है।ताजपुर में किसानों के साथ खड़ें नहीं होने वाले जनप्रतिनिधियों की आलोचना करते हुए आंदोलन के नेताओं को आगामी पंचायत चुनाव में जीताने की अपील उपस्थित जनसमूह से की ।
सभा की अध्यक्षता महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने की. राजदेव प्रसाद सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, संजीव राय, ललन दास, दिनेश प्रसाद सिंह, धनिक लार मंडल, रंजू कुमारी, विश्वजीत कुमार, इमरान सदरी, शंभू सिंह, आशिफ होदा, प्रभात रंजन गुप्ता, जीतेंद्र सहनी, नौशाद तौहीदी, में एजाज, चा़दबाबू, मोतीलाल सिंह, श्याम दास, दिनेश राय, अनील राय, शंकर सिंह, महावीर सिंह, रामबाबू सिंह, कैलाश साह, कैलाश सिंह, उपेंद्र साह, हरिदेव सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया ।
भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में किसानों को 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र पासवान, बीडीओ मनोज कुमार से मिलकर मांगों पर यथाशीघ्र कारबाई करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रसारित व प्रसारित ।
Comments