समस्तीपुर के मुसरीघरारी बस स्टैंड के संचालक कीअपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

 समस्तीपुर के मुसरीघरारी बस स्टैंड के संचालक कीअपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, इलाके में फैली सनसनी


पंचायत के मुखिया शशिकांत झा की गोलीबारी में पंचायत के दौरान हत्या से उबाल जनता ॴक्रोशित, मुसरीघरारी चौराहा जाम, पुलिस बल मुस्तैद

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अगस्त,2021 ) । समस्तीपुर जिला में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला ।

यहां अपराधियों ने सरायरंजन के लोकप्रिय मुखिया शशि झा की पंचैयती के दरम्यान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद पुरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मुसरीघरारी चौराहे पर आगजनी कर एन. एच. - 28 को जाम कर दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जिले के सरायरंजन के बखरी बुजुर्ग पंचायत की है।

जहां शुक्रवार की सुबह मुखिया शशि गांव के ही पासवान टोला में एक पंचायत में बैठे थे। इसी दौरान वहां आये दो बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी है। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। वहीं, अपराधी गोली मारने के बाद घटनास्थल से भागने में सफल रहे।


वहीँ इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मुसरीघरारी चौराहे पर आगजनी कर एन एच - 28 को जाम दिया है। लोगों ने मुसरीघरारी चौक एवं इसके आसपास के इलाके को पूरी तरह जाम कर दिया है एवं सभी दुकानों को बंद करा दिया है। लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और अविलम्ब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। शव के पास मातम मना रहे मृतक के घर परिवार सदस्य ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित