दबंगों एंव उपद्रवियों ने अकलू पासवान के लड़के की शादी की बारात जाने के दरम्यान ईंट पत्थर धारदार हथियार से किया हमला कई लोग हुऐ घायल
दबंगों एंव उपद्रवियों ने अकलू पासवान के लड़के की शादी की बारात जाने के दरम्यान ईंट पत्थर धारदार हथियार से किया हमला कई लोग हुऐ घायल
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट
बारात जाने के दरम्यान हुऐ रोड़ेबाजी में घायल
बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अगस्त, 2021 ) । दबंगों एंव उपद्रवियों ने अकलू पासवान के लड़के की शादी की बारात जाने के दरम्यान ईंट पत्थर से किया हमला । कई लोग हुऐ घायल ।
मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि बेगूसराय जिला के एकंबा पंचायत में दबंग एवं उपद्रवी लोगो के द्वारा अकलू पासवान के बेटे की शादी के दौरान एकंबा से मटिहानी जाने के दौरान बेरथ यादव एवं हरिकांत यादव, चन्दन यादव, बबलू यादव, हरेराम यादव, दिनेश यादव एवं इत्यादि ने अन्य सहयोगी के साथ मिलकर रोड़े ईट पत्थर एवं तेजधार हथियार से हमला कर दिया । जिसमें बताया जाता है कि 08 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।
जिसमें मिली जानकारी के अनुसार दो व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है । वहीं बताया जाता है कि रामजीवन पासवान और महेश्वर पासवान को बेगूसराय से पटना रेफर कर दिया गया । इस आशय की सूचना प्राथमिकी दर्ज करने हेतू स्थानीय थाने को आवेदन पीड़ित परिवार द्वारा दिया गया है । जिस आवेदन में नामजद आरोप लगाया गया है । थानेदार द्वारा घटना की छानबीन शुरू कर दिया गया है । वहीं घायलों का इलाज विभिन्न जगहों पर चल रहा है ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments