समस्तीपुर में नाव के किराये को लेकर हुए विवाद में दिनदहाड़े युवक की गोली मार कर किया हत्या
समस्तीपुर में नाव के किराये को लेकर हुए विवाद में दिनदहाड़े युवक की गोली मार कर किया हत्या
जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमंडलीय ब्यूरो चीफ बिपीन कुमार यादव
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २३ अगस्त, २०२१ )। समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र के बंनभौरा गांव में नाव के किराया के नाम पर मात्र दस रुपये वसूलने के विवाद में नाव चलाने वाले युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई।
युवक को आज सोमवार की सुबह उस समय गोली मारी गई जब वह अपने घर के समीप सड़क किनारे खड़ा था। मृतक युवक की पहचान बंनभौरा गांव निवासी ओमप्रकाश यादव के पुत्र (17) वर्षीय सिकिल यादव के रूप में हुई। गांव में बाढ़ आने की वजह से आवागमन में नाव का सहारा लेना पड़ता है।
मिली जानकारी के अनुसार सिकिल यादव इन दिनों नाव चलाता था। वह लोगों से किराया लेकर नदी पार कराता था। इस मामले में थाना अध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन ने बताया कि रविवार शाम नाव के किराया मद में दस रुपये लेने पर उसका एक व्यक्ति से विवाद हुआ था।
परिवार के लोगों का आरोप है कि उसी विवाद को लेकर सुबह गोली मार कर उसकी हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन किया जा रहा है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रमंडलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments