नहीं थम रहा समस्तीपुर पुलिस से अपराधियों का तांडव
नहीं थम रहा समस्तीपुर पुलिस से अपराधियों का तांडव
हरपुर ऐलोथ स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 16 लाख 76 हजार की लूट
जनक्रांति कार्यालय से राज्य ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अगस्त, 2021 ) । समस्तीपुर जिला इन दिनों में क्राइम चरम सीमा पार चुका है । जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धर कर बैठी है, ऐसा लगातार हो रहे क्राइम से लग रहा है । जहां 48 घंटा के अंदर कई अपराधिक वारदात का अंजाम अपराधी देने में सफल रहते हैं । वही समस्तीपुर की पुलिस अपराधी को पकड़ने में विफल रहते हैं । विदित हो कि 48 घंटा के अंदर तीन क्राइम हो चुकी है । एक बखरी बुजुर्ग पंचायत के मुखिया पति शशी नाथ झा की गोली मारकर हत्या कर दिया वहीं मोहनपुर के समीप नक्कु स्थान के पास माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लूट तीसरा मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया शाखा से ₹16 लाख 76 हजार की लूट हुए है । जिससे प्रशासन नाम का चीज बिल्कुल समस्तीपुर से समाप्त दिख रहे हैं ।तभी तो लगातार क्राइम पर क्राइम बढ़ती जा रही हैं। और जिला पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है । और अपराधी खूलेआम नंगा नाच करते फिर रहे हैं ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments