विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी 17 सितंबर को होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारी की समीक्षात्मक बैठक

 विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी 17 सितंबर को होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारी की समीक्षात्मक बैठक

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


कोविड 19 वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी समस्तीपुर शशांक शुभंकर 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 सितंबर, 2021 )। जिला जन सम्पर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार बताया जाता है कि दिनांक 14 सितंबर 2021 को जिलाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में आगामी 17 सितंबर को होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान की समीक्षात्मक बैठक की गई।


बैठक में निदेशक लेखा प्रशासन-सह-स्वनियोजन, समस्तीपुर, सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी जिला स्वास्थ्य समिति, कार्यक्रम पदाधिकारी बाल विकास परियोजना, कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका समस्तीपुर एवं वी0सी0 के माध्यम से सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।


आगामी कोविड-19 वैक्सीनशन महाअभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:
01. पिछले कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान में समस्तीपुर जिले ने शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया था। इस बार जिले को कुल 2 लाख वैक्सीनेशन का टारगेट दिया गया है। जिसमें आशा आंगनवाड़ी जीविका एएनएम इन सब की सतत भागीदारी शामिल होगी।
02. महा अभियान के पूर्व सभी संबंधित आशा, आंगनवाड़ी, जीविका कम से कम 100 बेनिफिसरी का लिस्ट तैयार रखेंगे, ताकि ससमय वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ किया जा सके।
03. वैक्सीनेशन का कार्य प्रातः 7:00 से 8:00 के बीच में शुरू करने का निर्देश दिया गया।
04. वैक्सीनेशन कार्य में लगे कर्मियों के वैक्सीनेशन केंद्र पर आने-जाने हेतु आवश्यकता के अनुसार गाड़ी की व्यवस्था करने का निर्देश सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया।
05. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को वैक्सीनेशन कार्य हेतु संकीर्ण जगहों पर आने-जाने के लिए 4- 4 मोटरसाइकिल रखने का भी निर्देश दिया गया।
06. वैक्सीनेशन कार्य से जुड़े सभी एएनएम, कंप्यूटर ऑपरेटर को 1 दिन पूर्व वैक्सीनेशन सेंटर पर ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया।
07. आवश्यकता के अनुसार यदि एएनएम या कंप्यूटर ऑपरेटर की कमी होती है तो प्राइवेट तौर पर उन्हें रखा जा सकता है, जिसका भुगतान संबंधित पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।
08. प्रखंड स्तर पर एक कंट्रोल रूम का निर्माण किया जाएगा, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि वैक्सीनेशन का कार्य ससमय हो रहा है अथवा नहीं या वैक्सीनेशन कार्य में कोई कठिनाई तो नहीं उत्पन्न हो रही है।
09. वैक्सीनेशन कार्य में यदि कोई कठिनाई होती है तो पुलिस बल की गश्ती भी की जाएगी इस हेतु सभी संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया।
10. वैक्सीनेशन कार्य में कार्यरत वैक्सीनेटर, ड्राइवर, एएनएम इत्यादि को इस बार विशेष भत्ता भी दी जाएगी।


11. सभी वैक्सीनशन केंद्र पर बिजली की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
12. आगामी 17 सितंबर को होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान का वृहत प्रचार प्रसार करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी, आशा, आंगनवाड़ी एवं जीविका को दिया गया।
13. सभी सेशन साइट जो विद्यालय में है चल रहे है उन्हें 17 सितंबर को प्रातः 6:00 बजे से खोलने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।
14. आगामी 17 सितंबर को होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान को लेकर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को इसकी सतत जांच-सह- निगरानी करने का निदेश दिया गया। उपरोक्त जानकारी District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar के द्वारा ईमेल माध्यम से प्रेस कार्यालय को दिया गया।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित