17 सितंबर को होने वाली कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान हेतु शिक्षा विभाग के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक
17 सितंबर को होने वाली कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान हेतु शिक्षा विभाग के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक
जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट
कोविड 19 वैक्सीनेशन महा अभियान की शिक्षा विभाग के साथ जिलाधिकारी ने किया समीक्षात्मक बैठक
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 सितंबर, 2021 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर से प्रेस विज्ञप्ति सं० :02 के माध्यम से मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है की आज दिनांक 15 सितंबर 2021 को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में 17 सितंबर को होने वाली कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान हेतु शिक्षा विभाग के साथ समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा/मध्यान भोजन एवं सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:
01. दिनांक 17.09.2021 को कोविड19 टीकाकरण महाअभियान आयोजित किया जाएगा है।
02. दिनांक 17.09.2021 को समस्तीपुर जिले में टीकाकरण का लक्ष्य 200000 डोज का है।
03. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रधानाध्यापकों के साथ एक बैठक कर दिनांक 17.09.2021 को सुबह 6:00 बजे विद्यालय खोलने हेतु निर्देशित करेंगे।
यदि विद्यालयों के बंद रहने/देर से खुलने के कारण टीकाकरण कार्य बाधित होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही टीकाकरण हेतु अपने बीआरसी एवं सीआरसी मोबिलाइजेशन कार्य करने हेतु निर्देशित करेंगे ।04. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रखंड में जिन स्थलों पर कंप्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी लगेगी, वे संबंधित टीकाकरण केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे तक योगदान कर टीकाकरण कार्य ससमय पोर्टल पर एंट्री कराना सुनिश्चित करेंगे।
05. 17 सितंबर को होने वाली टीकाकरण महा अभियान में शत् प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से District Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar के द्वारा प्रेस को दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments