जिला नियोजनालय, समस्तीपुर कैम्पस में शिव शक्ति एग्रो बायो टेक्नोलॉजी लि० द्वारा जॉब कैम्प का 18 सितंबर को किया जाएगा आयोजन

 जिला नियोजनालय, समस्तीपुर कैम्पस में शिव शक्ति एग्रो बायो टेक्नोलॉजी लि० द्वारा जॉब कैम्प का 18 सितंबर को किया जाएगा आयोजन


जनक्रांति कार्यालय से ऋषि राज की रिपोर्ट


समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 सितंबर, 2021 )। जिला सूचना एंव जनसंपर्क कार्यालय से मिली प्रेस विज्ञप्ति अनुसार बताया जाता है कि श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, समस्तीपुर के माध्यम से Shivashakti Bio  Technologies Limited के द्वारा दिनांक- 18.09.2021 को 10:30 बजे से 02:00 बजे तक जिला नियोजनालय, समस्तीपुर कैम्पस में जॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 19 से 35 वर्ष तक के
योग्य पुरूष अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जिनकी शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वी है। कम्पनी द्वारा सेल्स असिस्टेन्ट के पद हेतु प्रतिमाह 8500 रूपये एवं कार्य के आधार पर अन्य भत्ता देय हैं। अभ्यार्थी का NCS Portal पर निबंधन अनिवार्य है।
JOB PROFILE & JOB DESCRIPTION
Title of the position
. Sales Assistant
Department
Sales (Agro based products and marketing)
Qualifications (necessary skills and experience required):
SSC, Intermediate (or) PUC, Graduation (Degree).
(Preferably Fresh Candidates.)
Age: above 19 years and below 35 years.
Emoluments:
Salary per Month: (Fixed-Rs 8500: Variable (TA/DA + Incentives + Commission are on
performance).
JOB AREA- MUZAFFARPUR, SITAMARHI, DARBHANGA, MADHUBANI
SAMASTIPUR, MOTIHARI, BETTIAH, GOPALGANJ AND SIWAN.
Candidate Profile: Rural Based Candidates (Preferably)
नोट:- जॉब कैम्प का आयोजन जिला नियोजनालय, कैम्पस मोहनपुर रोड, सरयुग महाविधालय के निकट समस्तीपुर में किया जायेगा। इसमें भाग लेना पूर्णतः निःशूल्क है, अभ्यार्थी केवल अपना बायोडाटा एवं आधार कार्ड लेकर इस कैम्प में भाग ले सकते है। उपरोक्त जानकारी जनसंपर्क कार्यालय द्वारा  (नेहा आर्या) प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी, समस्तीपुर के हवाले से ईमेल द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ऋषि राज की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित